बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रेखा ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। फिल्म ‘दो शिकारी’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली रेखा ने ‘उमराव जान’ और सिलसिला जैसी कई फिल्मों में मुख्य भूमिका अदा की है। इससे इतर हाल ही में रेखा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ ‘डांस दीवाने’ के सेट पर ‘सिलसिला’ फिल्म का आइकॉनिक सीन दोहराती हुई नजर आ रही हैं।

‘डांस दीवाने’ के सेट पर ‘सिलसिला‘ का सीन रिक्रिएट करते हुए माधुरी दीक्षित ने रेखा से कहा, “क्या चाहती हैं आप?” जिसपर रेखा ने कहा कि मेरे चाहने से आखिर क्या होता है? वहीं माधुरी दीक्षित ने रेखा से कहा, “उनका दामन छोड़ दीजिए”, इस बात पर रेखा ने कहा कि यह मेरे बस में नहीं है और जो मेरे बस में नहीं है उसे मैं कैसे कर सकती हूं।

वहीं जैसे ही माधुरी दीक्षित ने कहा, ‘अमित मेरे पति हैं’। इसका जवाब देते हुए रेखा ने कहा, “वो मेरा प्यार है और मेरा प्यार मेरी किस्मत बन चुका है।” माधुरी दीक्षित और रेखा के इस वीडियो ने फैंस का दिल जीतने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। सोशल मीडिया यूजर ने भी उनके वीडियो को लेकर खूब कमेंट किये।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


एक यूजर ने रेखा और माधुरी दीक्षित के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “इस सीन को रेखा और जया जी द्वारा दोहराने की जरूरत है।” वहीं दूसरे यूजर ने वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा, “आप हमें रुलाना चाहती हैं।” पूनम नाम की एक यूजर ने लिखा, “क्या डायलॉग था रेखा जी।”

बता दें कि फिल्म ‘सिलसिला’ को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में रेखा, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और शशि कपूर ने मुख्य भूमिका अदा की थी। 1981 में रिलीज हुई इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

‘सिलसिला’ फिल्म में काम करने केल लिए पहले तो जया बच्चन राजी नहीं हुई थीं। लेकिन जब निर्देशक ने उन्हें फिल्म का क्लाइमेक्स बताया कि आखिर में अमिताभ अपनी प्रेमिका को छोड़कर हमेशा के लिए उनके पास आ जाएंगे, तो जया बच्चन फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गई थीं।