बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रेखा ने फिल्मी दुनिया में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है। रेखा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने अंदाज के लिए भी खूब जानी जाती हैं। ‘उमराव जान’ जैसी फिल्मों में काम करने के लिए रेखा को नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। लेकिन एक्ट्रेस की जिंदगी में ऐसे कई वक्त रहे हैं जब वह अपनी फिल्मों से इतर अपने बयानों और अफेयर को लेकर चर्चा में रहती थीं। अपने बारे में इतने गॉसिप सुनकर खुद रेखा भी इस कदर परेशान हो गई थीं कि उन्होंने किसी से बात न करने का भी फैसला कर लिया था।

रेखा ने इस बात का खुलासा बीबीसी हिंदी को दिए इंटरव्यू में किया था। दरअसल, रेखा से इंटरव्यू में सवाल किया गया कि सुपरस्टार होने के नाते आपके गॉसिप हमें ज्यादा पढ़ने को मिलते हैं। जब आप खुद अपने बारे में वह गॉसिप पढ़ती हं तो आपको कैसा महसूस होता है?

रेखा ने इस बात का जवाब देते हुए कहा, “शुरू-शुरू में तो समझ में ही नहीं आया कि हो क्या रहा है। मुझे शुरुआत में वाकई में बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता था इन बातों से। लेकिन 1974 के बाद उन्होंने मेरा फायदा उठाना शुरू कर दिया था। मैं जो कुछ कहती उसे उल्टी तरीके से पेश किया जाता।”

रेखा ने इंटरव्यू में आगे कहा, “अपना मिर्च-मसाला लगाकर यह लोग पेश किया करते थे। मेरी ऐसी पिक्चर पेश की गई थी जो कि मैं हूं ही नहीं। 1975 और 1976 के आसपास मैंने सोचा कि लोगों से बात ही नहीं करना चाहिए, फिजूल है। क्योंकि जो हम कहते थे वह तो लिखा ही नहीं जाता था।”

इसके अलावा इंटरव्यू में रेखा ने बताया था कि वह फिल्मों में बिल्कुल भी नहीं आना चाहती थीं। शुरुआती समय में तो उन्हें ऐसा लगता था कि फिल्मों में उन्हें जबरन लाया जा रहा है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें अपनी एक भी फिल्म अभी तक पसंद नहीं आई थी।

बता दें कि कई बार ऐसा मौका भी रहा, जब रेखा मीडिया पर गुस्सा होते हुए भी नजर आईं। अपने एक इंटरव्यू के दौरान रेखा रिपोर्टर पर ही बिफर पड़ी थीं। उन्होंने रिपोर्टर को फटकार लगाते हुए कहा था, “मुझे लेकर आपकी रिसर्च बिल्कुल जीरो है।”