रेखा (Rekha) का डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) के कैलेंडर लॉन्च के मौके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा इस वीडियो में बहुत ही कमाल के लुक में नजर आ रही हैं। लेकिन वह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फोटो को देखकर ऐसा रिएक्शन देती हैं कि सभी हैरान रह जाते हैं। रेखा का यह वीडियो बार-बार देखा जा रहा है और लोग खूब शेयर भी कर रहे हैं। कुछ लोग रेखा का वीडियो देखने के बाद जया बच्चन की भी चुटकी ले रहे हैं। बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्च के मौके पर बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी। रेखा के इस वीडियो को फैन पेज ने शेयर किया है।
रेखा (Rekha) इस वीडियो में डब्बू रतनानी और बच्चों के साथ फोटोशूट करवा रही हैं। जबकि वहां मौजूद फोटोग्राफर्स रेखा से पोज देने के लिए कह रहे हैं। रेखा भी बहुत ही कूल लुक और अंदाज में तस्वीरें खिंचाती हुई नजर आ रही हैं। जब फोटोग्राफर्स रेखा से अकेले पोज देने के लिए कहते हैं तो वह पीछे मुड़कर देखती हैं और फोटोग्राफर्स की शरारत भांप जाती हैं। रेखा पीछे देखती हैं कि दीवार पर अमिताभ बच्चन का पोस्टर लगा हुआ है और वह वहां से रिएक्शन देते हुए निकल जाती हैं। कई यूजर ने वीडियो को देखने के बाद कमेंट बॉक्स में लिखा- इस वीडियो को जया जी को दिखा दो प्लीज। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- जया जी इस वीडियो को देखकर क्या करेंगी।
https://www.instagram.com/p/BtNTZvSg-YW/?utm_source=ig_embed
रेखा (Rekha) को अक्सर अवॉर्ड फंक्शन और स्क्रीनिंग जैसे तमाम खास मौकों पर देखा जाता है। डब्बू रतनानी का कैलेंडर लॉन्च भी बॉलीवुड के बड़े मौकों में से एक है, जिसमें कई बड़े सितारे शामिल होते हैं। कैलेंडर लॉन्च के दौरान रेखा की ड्रेस भी खूब चर्चा हुई। 64 साल की रेखा ने अपने करियर की शुरुआत साल 1966 में रिलीज हुई एक तेलुगू फिल्म से की थी। अमिताभ बच्चन के साथ रेखा की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। इतना ही नहीं रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर की भी चर्चा कई सालों पहले रह चुकी है।
