बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा की जिंदगी में यूं तो कई लोग आए लेकिन वो हमेशा अकेली ही रहीं। उनका नाम अमिताभ बच्चन से जुड़ा तो विनोद मेहरा संग शादी की खबरे भी आईं। वहीं बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से उनकी शादी और फिर मुकेश की आत्महत्या की भी खूब चर्चा हुई। लेकिन रेखा ने इन सभी थपेड़ों को सहा और वो हमेशा एक सशक्त महिला के रूप में आगे बढ़ती रहीं। फिर भी गाहे- बगाहे उनका दर्द छलक ही जाता है। इसी तरह एक इवेंट में रेखा भावुक हो गईं थीं और कहने लगीं कि उन्होंने जिसको सबसे ज्यादा प्यार किया वो उनसे कोसों दूर होता है।
दरअसल रेखा एक इवेंट के दौरान आशा भोसले से कह रही थीं कि वो उन्हें बहुत प्यार करती हैं लेकिन बता नहीं पातीं। उन्होंने कहा, ‘आशा ताई आप जानती हैं कि मैं अल्फाज में ज्यादा बयान नहीं कर सकती हूं लेकिन आप जानती हैं कि मैं आपके लिए क्या महसूस करती हूं।’
उसके बाद रेखा लोगों से मुखातिब होकर कहती हैं, ‘हम जिसे प्यार करते हैं, कभी कभी उसे बताना जरूरी होता है। अव्वल तो ये कि मैं जिससे प्यार करती हूं उससे बहुत दूर भागती हूं और जिसको मैं बहुत ज्यादा प्यार करती हूं, उससे तो मैं कोसों मील दूर होती हूं। या तो मैं खुद भागती हूं या दुनिया मुझे भगा देती है।’
रेखा का यह दर्द कई और मौकों पर भी छलका है। अमिताभ बच्चन से उनके रिश्ते को लेकर तो बहुत सी बातें हुईं जिसे अमिताभ ने तो कभी स्वीकार नहीं किया लेकिन रेखा ने कुछ इंटरव्यूज के दौरान अफेयर की खबरों को स्वीकार किया था। एक इंटरव्यू में उन्होंने ये तक कह दिया था कि मैं अमिताभ की ज़िंदगी में ‘दुसरी औरत’ हूं न।
अमिताभ और रेखा की जोड़ी को एक जमाने में बहुत पसंद किया जाता था। साथ काम करते हुए दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं। कहा जाता है कि एक बार फिल्म के सेट पर रेखा और अमिताभ को जया बच्चन ने बेहद करीब पाया था जिसके बाद उन्होंने अमिताभ को रेखा के साथ काम करने से मना कर दिया था।
अमिताभ और रेखा ने फिल्म सिलसिला में आखिरी बार काम किया था। लेकिन इस फिल्म में काम करने के लिए जया बच्चन राजी नहीं थीं। तब निर्देशक यश चोपड़ा ने जया बच्चन को यह आश्वासन दिया था कि फिल्म के दौरान वो कुछ भी विवाद नहीं होने देंगे। साथ ही उन्होंने रेखा और जया बच्चन से वादा भी लिया था कि दोनों फिल्म के सेट पर एक-दूसरे से किसी बात पर उलझेंगी नहीं।

