बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रेखा और एक्टर अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। रेखा और अमिताभ बच्चन कई बॉलीवुड फिल्मों में भी साथ नजर आए हैं, जिसमें ‘सिलसिला’ और ‘मुकद्दर का सिकंदर’ शामिल हैं। करियर से इतर दोनों कलाकार अपने अफेयर को लेकर भी खूब चर्चा में रहे थे, हालांकि कभी भी उन्होंने इस बात को कबूल नहीं किया था। उनके अफेयर की खबरों की शुरुआत 1977 में फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ से शुरू हुई थी, जब सेट पर अमिताभ बच्चन, रेखा की खातिर एक शख्स से भिड़ गए थे।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

अमिताभ बच्चन से जुड़ा यह खुलासा रेखा की बायोग्राफी ‘रेखा- द अनटोल्ड स्टोरी’ में यासिर उस्मान ने किया था। बायोग्राफी के मुताबिक साल 1977 में सुल्तान अहमद की फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ की शूटिंग जयपुर के पास की जा रही थी। आउटडोर शूट होने के कारण वहां बड़ी मात्रा में भीड़ इकट्ठी हो गई थी, जो कि बॉलीवुड कलाकारों की झलक पाना चाहते थे।

बायोग्राफी में बताया गया कि भीड़ में मौजूद एक शख्स ने रेखा के खिलाफ फब्तियां कसनी शुरू कर दीं। वह लगातार एक्ट्रेस पर भद्दी टिप्पणियां कर रहा था। फिल्म इकाई ने शख्स को ऐसा करने से मना किया, लेकिन वह बाज नहीं आया और एक्ट्रेस के खिलाफ अजीबों-गरीब बातें कहता रहा। उस शख्स की इस हरकत से अमिताभ बच्चन अपना आपा खो बैठे।

उस शख्स से अमिताभ बच्चन की हाथापाई हो गई और वह पूरे सेट के सामने उसे पीटने लगे। रेखा की बायोग्राफी में बताया गया कि यहीं से ही दोनों के अफेयर की खबरें आग की तरह फैल गईं। अमिताभ बच्चन के इस कदम पर फिल्म मैगजीन ने भी काफी कुछ छापा और अमिताभ बच्चन व रेखा के अफेयर की चर्चाएं होनी शुरू हो गई थीं। हालांकि कलाकारों ने इस मामले पर शांत रहना ही बेहतर समझा था।

बता दें कि रेखा से सिमी गरेवाल ने अपने शो में भी अमिताभ बच्चन के सिलसिले में सवाल किया था और पूछा था कि क्या उन्हें कभी बिग बी से मोहब्बत हुई थी? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा था, “कैसा बेवकूफाना सवाल है ये।” रेखा ने इंटरव्यू में कहा था कि ये सुर्खियां हैं, मेरा कभी भी उनके साथ कोई निजी संबंध नहीं था।