29 दिसंबर को धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ की स्क्रीनिंग हुई। इस फिल्म के साथ अगस्त्य नंदा भी बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म की स्क्रीनिंग में कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं, जिसमें रेखा भी शुमार थीं। अब स्क्रीनिंग से रेखा का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जहां रेखा अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा पर प्यार लुटाती दिख रही हैं।
रेखा रेड कार्पेट पर थोड़ी देर रुकती हैं। फिर वो पोस्टर में दिख रहे धर्मेंद्र की तस्वीर के पास जाती हैं और उनके सम्मान में हाथ जोड़ती हैं और फिर कुछ देर चुपचाप खड़ी रहती हैं। फिर वो अगस्त्य की तस्वीर के सामने जाती हैं और उनकी तस्वीर पर आशीर्वाद देने के साथ फ्लाइंग किस देती हैं। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
90 करोड़ के कर्ज में डूबे अमिताभ बच्चन, धीरूभाई अंबानी की मदद ठुकराकर खुद चुकाया हर पैसा
यहां देखें वीडियो
लोग रेखा के इस वीडियो को अननेसेसरी कह रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं थी, इसकी वजह से वो बहुत डेस्पेरेट और ऑब्सेस्ड लग रही हैं।
