बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रीना रॉय ने अपनी फिल्मों से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। रीना रॉय अपनी एक्टिंग के साथ-साथ एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा से अपने रिश्ते को लेकर भी काफी चर्चा में रही थीं। दोनों को लेकर कहा जाता था कि फिल्मों में साथ काम करते-करते वे एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। इससे इतर सोनाक्षी सिन्हा को लेकर भी ऐसा माना जाता है कि उनकी शक्ल काफी हद तक एक्ट्रेस रीना रॉय से मिलती है। वहीं जब यह बात इंटरव्यू में रीना रॉय के सामने कही गई तो वह बिफर पड़ी थीं। रीना रॉय ने कहा कि वह मेरी नहीं बल्कि अपनी मां की तरह दिखती हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में रीना रॉय से कहा गया था कि सोनाक्षी बिल्कुल आपके जैसी दिखती हैं। इस बात का जवाब देते हुए रीना रॉय ने कहा, “सोनाक्षी सिन्हा अपनी मां पूनम सिन्हा की तरह दिखती हैं, मेरी तरह नहीं। मुझे लगता है कि सलमान खान के परिवार ने उन्हें एक टिपिकल भारतीय लुक दिया था, जो ऑन-स्क्रीन मुझसे मिलता-जुलता था।”
रीना रॉय ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा था, “जब मैंने ‘जख्मी’ फिल्म की तो मुझे आशा पारेख और नासिर हुसैन की बेटी कहा जाता था। डिंपल को नरगिस की बेटी बताया जाता था। फिल्म इंडस्ट्री में तो यह सिलसिला चलता रहता है। कुछ दिनों बाद खत्म हो जाता है।”
बता दें कि इंटरव्यू में रीना रॉय से यह भी सवाल किया गया था कि क्या वह कभी सोनाक्षी से मिली हैं? इस बात का जवाब देते हुए रीना रॉय ने कहा, “मेरी और सोनाक्षी की मुलाकात तब हुई थी, जब वह बहुत छोटी थीं। गोल मटोल सी थीं, लेकिन उसके बाद हमारी कभी मुलाकात नहीं हुई।”
बता दें कि रीना रॉय से इतर खुद सोनाक्षी सिन्हा ने भी अपने इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय के अफेयर पर बातें की थीं। एक्ट्रेस ने रीना रॉय के बारे में बात करते हुए कहा था, “मुझे लगता है कि यह तब की बात है, जब मैं पैदा भी नहीं हुई थी। मैं जब बड़ी हुई तो इन चीजों को समझना मैंने शुरू किया था। लेकिन मैं अपने पिता को उस चीज के लिए दोषी नहीं ठहराउंगी जो उन्होंने सालों पहले की थी। यह उनका अतीत है।”