बॉलीवुड में अब मॉम स्टार्स का जमाना है। जी हां, सोहा अली खान के बाद पिछले दिनों अभी ऐशा देओल नई-नई मॉम बनी हैं। इसके बाद अब बी-टाउन में एक और एक्ट्रेस के घर में नन्हा मेहमान आया है। रेडी और गजनी फिल्मों में काम कर चुकीं सुपरहिट एक्ट्रेस असिन थोट्टुमकल ने हाल ही में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। आपको बताते चलें असिन ने मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा से शादी की थी। हिंदू और क्रिश्‍चन रीति रिवाज से शादी के बंधन में बंधे इस जोड़े ने अपनी खुशी का इजहार सोशल मीडिया पर किया है।

एक्‍ट्रेस असिन ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ ये खुश खबरी शेयर की। अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने फैन्‍स को बताया है कि वह एक बेटी की मां बन गई हैं। असिन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘ मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारे घर एक नन्‍हीं परी आई है। आप सभी के ढेर सारे प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया। मेरे बर्थडे का सबसे प्‍यारा तोहफा है।’ बता दें कि असिन ने आज यानी बुधवार 25 अक्टूबर 2017 को बेटी के जन्‍म दिया है। 26 अक्टूबर को यानी एक दिन बाद असिन का जन्‍मदिन भी है।

#Latergram #WeddingDiaries #ShaadiSeason

A post shared by Asin Thottumkal (@simply.asin) on

Veni Vidi Amavi #HappyValentinesDay

A post shared by Asin Thottumkal (@simply.asin) on

https://www.jansatta.com/entertainment/