एंड टीवी पर आने वाले शो भाभी जी घर पर हैं की अंगूरी भाभी इन दिनों अकेल-अकेले अमेरिका में मस्ती कर रही हैं। जी हां वहां वो तिवारी जी के साथ नहीं बल्कि सीरियल में अपने दीवाने विभूति (आसिफ शेख) के साथ इंजॉय कर रही हैं। अब इससे पहले कि आप कोई कनेक्शन जोड़ने की कोशिश करें आपको बता दें कि शो की पूरी टीम 21 अगस्त को हुई न्यूयॉर्क-इंडिया परेड में शामिल होने गए थे। इस कार्यक्रम में जाने के लिए सभी को तो ग्रीन सिग्नल मिल गया। लेकिन तिवारी जी (रोहिताश गौड़) का वीजा क्लियर नहीं हुआ। इसलिए वो अपनी ऑफस्क्रीन वाइफ और गोरी मेम के साथ अमेरिका में मस्ती करने से चूक गए।

उन्होंने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में बताया, “शो की पूरी टीम 21 अगस्त को न्यूयॉर्क-इंडिया परेड अटेंड कर रही होगी। मेरा वीजा इसलिए रिजेक्ट किया गया क्योंकि उन्हें लगा कि मैं एक प्रोफेशनल कॉन्ट्रेक्ट पर वहां जा रहा हूं। अजीब बात है कि पूरी टीम को वीजा मिल गया और सिर्फ मेरा ही रिजेक्ट किया। हालांकि मैने फिर से एप्लाई किया है, मगर जब तक प्रक्रिया पूरी होगी तब तक काफी देर हो जाएगी। तब तक इवेंट खत्म हो चुका होगा।” बता दें ‘भाबी जी घर पर हैं’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल एंडटीवी पर होता है। इसमें आशिफ शेख, शुभांगी अत्रे, सौम्या टंडन और रोहिताश गौड़ महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

रोहिताश गौड़ को सबसे पहले सब टीवी पर आने वाले शो ‘लापतागंज’ में मुकुंदिलाल गुप्ता का रोल करने पर पहचान मिली थी। इसके बाद वह अब तक डीडी नेशनल के ‘जय हनुमान’ समेत 15 से भी ज्यादा टीवी शो में काम कर चुके हैं। इतना ही नहीं वह 11 बॉलीवुड फिल्मों में भी कोई ना कोई किरदार अदा कर चुके हैं।

‘तिवारी जी’ को भारत में छोड़कर अमेरिका में विभूति के साथ इंजॉय कर रही हैं भाभी जी।

 

साड़ी ही नहीं हर ड्रेस में खूबसूरत लगती है भाभी जी (शुभांगी अत्रे)।

 

भाभी जी का ये अवतार देखा है आपने?
बला की खूबसूरत लग रही हैं गोरी मेम (सौम्या टंडन)।
पूरी टीम अमेरिका में जमकर मस्ती कर रही है।