Tandav Controversy: अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज, ‘तांडव’ को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि इसके कास्ट और क्रू की तरफ से बढ़ते विवाद के बीच सोमवार को बिना शर्त माफी मांग ली गई है फिर भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। यूपी के गोरखपुर से बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन ने इस पूरे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मेकर्स पर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है। उन्होंने कहा कि जानबूझकर केवल वेब सीरीज को हिट कराने के लिए ये फॉर्मूला अपनाया जा रहा है।

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘मैंने ये वेब सीरीज देखी नहीं, लेकिन ट्विटर के माध्यम से मुझे पता चला है। मैं बहुत ही साफ शब्दों में कहना चाहता हूं, इसमें (तांडव) में मेरे कुछ मित्र भी हैं जो एक्टिंग कर रहे हैं, मैं समझ रहा हूं कि आपके हाथ में आजादी है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप किसी भी धर्म को छुएं। कोई ऐसी बात करें जिससे इतनी बड़ी आबादी के धर्म, हिंदू धर्म का बड़ी आसानी से मखौल बना दें। हिंदू धर्म के साथ ये बार- बार जानबूझ कर खिलवाड़ बनाना बहुत दुखद है और आघात पहुंचाता है।’

रवि किशन ने आगे कहा, ‘सिनेमा में एंटरटेन करने के अनगिनत तरीके हैं। बहुत तरीकों से आप दशकों को होल्ड कर सकते हैं। धर्म को नीचा दिखाना, चाहे वो कोई भी धर्म हो, मेरी समझ में ये नहीं आता कि बार- बार हिंदू धर्म, हिंदू भगवान, हिंदू संस्कार, हिंदुत्व को इतना आघात सोच समझकर क्यों पहुंचाया जाता है।’

रवि किशन का कहना है कि वो 650 फिल्में कर चुके हैं लेकिन आजतक उन्होंने कभी किसी धर्म पर आघात नहीं किया। वो आगे बोले, ‘अपनी वेब सीरीज को हिट कराना या किसी विवाद में लाना, ये  नया ट्रेंड शुरू हुआ है। हिंदू भगवानों को बार- बार ओछा दिखाना, नीचा दिखाना, एक हिंदू, कलाकार, गोरखपुर का सांसद होने के नाते बहुत पीड़ा होती है, दुख पहुंचता है कि क्यों एंटरटेनमेंट के नाम पर आसानी से हिंदू भगवानों को मजाक के रूप में उछला जा रहा है। इस पर एक रोक होनी चाहिए।’

आपको बता दें कि ‘तांडव’ पर उत्तर प्रदेश में सरकार बहुत सख़्त नजर आ रही है। वेब सीरीज पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और जातिगत भेदभाव की बढ़ावा देने के आरोप में लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया गया था। अब ग्रेटर नोएडा के राबूपुरा थाने में भी वेब सीरीज के डायेक्टर, प्रोड्यूसर, एक्टर सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया और सुनील ग्रोवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ किया गया है। बीजेपी के कई नेता इस वेब सीरीज पर रोक लगाने की बात कह रहे हैं।