बॉलीवुड में मस्त-मस्त गर्ल के नाम से पहचानी जाने वाली अभिनेत्री रवीना टंडन इन दिनों भले ही फिल्मों में शुमार न हों लेकिन उनकी अदाएगी के किस्से अब भी होते हैं। रवीना का 26 अक्टूबर 1974 को मशहूर फिल्ममेकर रवि टंडन के घर हुआ था। इस तरह से फिल्मों में काम विरासत में मिला है। रवीना ने मुंबई के जुहू स्थित जमनाबाई पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की। उसके बाद मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन के दौरान ही फिल्में ऑफर होने लगी जिसकी वजह से रवीना ने सेकेंड ईयर में ही पढ़ाई छोड़कर फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। उन्होंने अपने दौर के हर बड़े एक्टर के साथ काम किया है। अपने करियर में अक्षय कुमार, गोविंदा, अजय देवगन, सुनील शेट्टी जैसे एक्टर्स के साथ कई फिल्में की हैं। रवीना ने 2001 में पत्थर के फूल फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा। उस साल रवीना को फिल्मफेयर न्यू फेस का अवार्ड भी मिला। वे 90 की दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस मानी जाती थीं। साल 1994 में रवीना की अक्षय की फिल्म मोहरा और सुनील शेट्टी की फिल्म दिलवाले में करने का मौका। फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई जो हिट साबित हुई। मोहरा के बाद से रवीना, अक्षय कुमार से लव अफेयर को लेकर सुर्खियों में रहीं। फिल्म मोहरा का सॉन्ग टिप-टिप वर्षा पानी और तू चीज बड़ी है मस्त मस्त आज भी लोगों की जुबान पर सुनने को मिल जाते हैं। रवीना और अक्षय ने न सिर्फ एक दूसरे से प्याय किया था बल्कि सगाई भी की थी। लेकिन उसी समय अक्षय ट्विंकल और शिल्पा शेट्टी को भी डेट करते थे। ये बात रवीना ने खुद एक इंटरव्यू में बयां की थी। फिलहाल रवीना और अक्षय अच्छे दोस्त हैं।
अक्षय से सगाई टूटने के बाद रवीना कई दिनों तक डिप्रेशन का शिकार भी हुईं। लेकिन एक बार रवीना ने गाड़ी में बैठे हुए सड़क पर कुछ गरीबों को देखा तो खुद के गम को भूल गईं। उन्हीं की लाइफ को देखकर रवीना के जीवन में फिर से एक नई किरण आई और उन्होंने जख्मों पर पानी डालकर फिर से नए सिरे से जीना शुरू किया।
अक्षय से रिश्ता खत्म होने के बाद ही उन्होंने दो गरीब बेटियों को गोद लिया था। दोनों बेटियों की रवीना ने शादी भी कर दी। हालांकि रवीना के खुद के भी दो बच्चे है। समाज में अच्छे काम करने के लिए रवीना को 2003 में चिल्ड्रन सोसायटी ऑफ इंडिया का अध्यक्ष बनाया गया लेकिन कहा जाता है कि इसके बाद वे सोसायटी की बैठकों में शामिल नहीं हुईं। जिस पर साल 2005 में उन्हें इस पद से हटा दिया गया।
लेकिन रवीना का अफेयर भले ही खिलाड़ी कुमार से रही हो लेकिन उन्हें ऋषि कपूर पर क्रश था। ‘बॉम्बे वेलवेट’ के प्रमोशन के दौरान रवीना ने ये बता बयां की थी। इस फिल्म में ऋषि के बेटे रणबीर कपूर के साथ रवीना ने काम किया है। रवीना के मुताबिक रणबीर को देखते ही उन्हें ऋषि की याद आ जाती थी।
बहुत कम लोग ही जानते हैं कि रवीना और अजय एक ही कॉलेज में पढ़ते थे। एक इंटरव्यू के दौरान रवीना टंडन ने बताया कि उन्हें बड़ा दुख हुआ जब अजय देवगन ने उन्हें पहचानने से मना कर दिया था।
रवीना आज चार बच्चों की मां हैं। उन्होंने फिल्म डिस्टीब्यूटर अनिल थंडानी से 22 फरवरी 2004 को शादी की थी।