रवीना टंडन की फिल्म ‘मातृ’ का दूसरा पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। पोस्टर में फिल्म की लीड एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी को-स्टार के साथ नजर आ रही हैं। फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होगी। ट्रेलर 30 मार्चो को रिलीज किया जा चुका है। फिल्म की कहानी देश की राजधानी में हो रही बेहिसाब रेप की घटनाओं के बारे में है। मातृ के ट्रेलर के साथ रवीना टंडन ने साबित कर दिया है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनकी वापसी की जरूरत क्यों है। यह फिल्म पिछले काफी समय से चर्चा में रही है। रवीना टंडन, दिव्या जग्दाले और अनुराग अरोड़ा की ये फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होनी है। माइकल पेलिको की लिखी इस कहानी को अश्तर सैयद ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म एक रिवेंज थ्रिलर है। मतलब यह कि फिल्म में एक मां आपको अपनी बच्ची को इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ती नजर आएगी।

बता दें कि यह फिल्म एक और वजह से चर्चा में है। इसके टीजर पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म के निर्माताओं को इसका टीजर फिर से एडिट करने के लिए कहा है और इसे एडल्ट रेंटिंग देने का सुझाव दिया है। डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार प्रोड्यूसर अंजुम रिजवी ने कहा- जब तक आप ऐसे सीन नहीं दिखाएंगे तब तक आप दर्शकों को कैसे बता पाओगे कि आखिर फिल्म किस बारे में है? इन सींस के बिना फिल्म बेकार लगेगी। सेंसर बोर्ड के निर्देश अनुसार खून और हिंसा को ट्रेलर में नहीं दिखाया जा सकता क्योंकि इसे ए या यूए रेटिंग दी गई है।

जिन सींस को हटाने के लिए कहा गया उसपर बात करते हुए रिजवी ने लीडिंग टैब्लॉयड से कहा- इसमें बहुत से सींस थे जिसमें की महिला को थप्पड़ मारे जा रहे थे और उनके साथ हिंसा हो रहा थी। हमें उन्हें हटाने के लिए कहा गया। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि हम महिला सशक्तिकरण पर और महिलाओं के खिलाफ जारी हिंसा के साथ ही महिला खुद की इज्जत को बचाने के लिए किस हद तक जा सकती है उसपर बात कर रहे हैं।