रवीना टंडन की फिल्म मातृ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसे एक्ट्रेस की दमदार वापसी बताया जा रहा है। उनकी यह फिल्म एक बहुत ही दमदार मैसेज देती है। महिलाओं पर हो रही हिंसा के कई मामले सामने आते रहते हैं। यह बहुत ही प्रभावपूर्ण है और जिसकी वजह से रवीना ने पूरे शो को अपने नाम कर लिया। इसमें उनकी इंटेंस और स्ट्रॉन्ग परफॉर्मेंस साफ दिख रही है। जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि उन्हें मातृ से कमबैक करके कैसा महसूस हो रहा है। इसपर उन्होंने कहा- यह काफी अजीब है। मुझे कमबैक शब्द समझ में नहीं आता है। कितनी बार में कमबैक करुंगी? मैंने 90 के दशक में काम किया है जब हम एक समय पर 30 फिल्में किया करते थे। मुझे लगता है समय के साथ हम फिल्मों को लेकर काफी सेलेक्टिव हुए हैं। मैं भी अपनी निजी जिंदगी और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करके रखना चाहती हूं। अब मैं उन फिल्मों का चयन करती हूं जिनकी स्क्रिप्ट पर मुझे विश्वास होता है और मुझे एक्टर के तौर पर सामने लाते हैं।
ऐसी खबरें थी कि पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान फिल्म में अपियरेंस देंगे। वर्तमान परिस्थिति में जब पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में काम करने पर बैन लगा हुआ है। इस बात पर जब एक्टर का रिएक्शन पूछा गया तो उन्होंने कहा- फिल्म के प्रोड्यूसर इसका जवाब बेहतर तरीके से दे सकते हैं। लेकिन निजी तौर पर मेरा मानना है कि कला, संस्कृति और संगीत की कोई सीमा नहीं होती है। उनपर कोई सीमाएं नहीं होनी चाहिए।
रवीना ने बताया कि उन्हें लगता है कि जिस तरह से आज फिल्म इंडस्ट्री में महिला केंद्रित फिल्में बन रही हैं उसपर उन्हें गर्व महसूस होता है। यह काफी प्रगतिशील कदम है और मै इंडस्ट्री को आज हम जो फिल्में देखते हैं उनके लिए बधाई देना चाहूंगी। मुझे लगता है कि महिलाओं पर केंद्रित ज्यादा से ज्यादा फिल्में वीकेंड पर रिलीज होनी चाहिए।
मातृ की तुलना श्रीदेवी की अपकमिंग फिल्म मॉम से की जा रही है। ऐसे में रवीना क्या सोचती हैं क्योंकि दोनों ने ही इंडस्ट्री पर 90 के दशक में राज किया है? इसपर रवीना ने कहा- मैं गर्व महसूस कर रही हूं कि मेरी फिल्म की तुलना श्रीजी (श्रीदेवी) की फिल्म से की जा रही है। मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं। इसके साथ ही दोनों फिल्में महिला केंद्रित हैं। ऐसी बहुत ही फिल्में लोगों को जगाने और उनकी मानसिकता को बदलने के लिए बननी चाहिए।