बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन ने अनुराग कश्यप निर्देशित ‘बॉम्बे वेलवेट’ फिल्म के लिए हां कहने से पूर्व काफी विचार किया। उन्होंने अब स्पष्ट किया है कि वह फिल्म का हिस्सा हैं।
रवीना ने ट्विटर पर फिल्म में होने के कयासों की पुष्टि करते हुए उन्हें सही बताया। उन्होंने फिल्म के लिए हां कहने के पीछे कहानी व संगीत को वजह बताया।
रवीना ने एक ट्वीट में लिखा, ‘‘फिल्म में मेरे होने के बारे में बहुत शोर है। मैंने इसे मजे और सिर्फ इसलिए किया क्योंकि मुझे ‘बॉम्बे वेलवेट’ फिल्म व इसका संगीत पसंद है।’’
Too much hype around my appearance in the film,I have done it for fun and only because I love the film and the music of bombayvelvet!
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) February 10, 2015
उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कभी फिल्म में काम करने से इंकार नहीं किया था। रवीना ने कहा, ‘‘इस बारे में जब पूछा गया मैंने बस यह कहा था कि ‘मैं नहीं जानती कि मैं फिल्म के अंतिम संपादन में रहूंगी या नहीं, चूंकि फिल्म संपादन चरण में हैं।’’
‘बॉम्बे वेलवेट’ में रणबीर कपूर, करण जौहर व अनुष्का शर्मा भी हैं।