शहनाज गिल और रश्मि देसाई दोनों ही बिग बॉस 13 में नजर आई थीं। जहां रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला एक शो में काम कर चुके थे वहीं शहनाज और सिद्धार्थ की दोस्ती बिग बॉस 13 के सेट पर हुई थी। शो के दौरान अक्सर सिद्धार्थ और रश्मि की लड़ाई होती थी वहीं शहनाज और सिद्धार्थ की दोस्ती गहरी हो गई थी। हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसकी लोग चर्चा करने लगे। हुआ कुछ यूं कि बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में कई सेलेब्स पहुंचे थे। रश्मि देसाई और शहनाज गिल भी इस इफ्तार पार्टी का हिस्सा बनीं।
इफ्तार पार्टी के दौरान शहनाज और रश्मि देसाई का आमना सामना भी हुआ मगर शहनाज गिल को देखकर रश्मि देसाई का रिएक्शन वायरल हो गया और अब लोगों को ये नागवार गुजर रहा है। दरअसल रश्मि देसाई ने शहनाज का अजीब सा लुक दिया और वो इग्नोर करके आगे बढ़ गईं अब लोग रश्मि देसाई को ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वो शहनाज गिल से जलती हैं।
वीडियो में क्या है?
वीडियो में दिखाया गया है कि जैसे ही शहनाज गिल की एंट्री होती है रश्मि देसाई वहां से तुरंत चली जाती हैं। यहां देखिए वीडियो
आपको बता दें कभी सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई रिलेशनशिप में भी रह चुकी हैं। बिग बॉस में रश्मि और सिद्धार्थ की अक्सर लड़ाई होती थी। ऐसे में जिस तरह रश्मि ने शहनाज को इग्नोर किया वो शहनाज और सिद्धार्थ के फैंस को नहीं अच्छा लगा। लोग कह रहे हैं कि ये गेम नहीं है रियल लाइफ है और अब रश्मि को ऐसा बिहैव नहीं करना चाहिए था।
