सोनम कपूर और आनंद आहूजा की भव्य शादी के बाद प्रियंका- निक अफेयर, रणबीर-आलिया अफेयर और आखिरकार रणवीर दीपिका की नवंबर में शादी की खबरों ने साबित किया था कि इस साल बॉलीवुड रिलेशनशिप्स को लेकर बेहद गंभीर है।हाल ही में ये खबर आई थी कि रणवीर और दीपिका इस साल नवंबर में शादी कर सकते हैं। इसी मामले में ताज़ा खबर ये है कि रणवीर सिंह जुलाई महीने के अंत में अपने दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी का प्लान कर रहे हैं। यही कारण है कि रणवीर अपनी शूटिंग के शेड्यूल्स निपटा रहे हैं ताकि वे जुलाई के अंत से लेकर अगस्त के शुरूआती कुछ दिनों तक अपने काम से फ्री रह सकें।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर के दोस्तों को कहा गया है कि वे जुलाई के अंत और अगस्त के शुरूआती कुछ दिनों के लिए फ्री रहें ताकि रणवीर और उनके दोस्त एक यादगार बैचलर पार्टी कर सकें। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि रणवीर और दीपिका कहां शादी करने वाले हैं। इससे पहले खबर आई थी कि ये बॉलीवुड कपल इटली या स्विटज़रलैंड में शादी कर सकता है और इसके बाद बैंगलोर में एक ग्रैंड रिसेप्शन होने की संभावना है।

रणवीर और दीपिका इस साल नवंबर में शादी कर सकते हैं।

रणवीर ने हालांकि इस पूरे मामले को ज़्यादा तरजीह नहीं दी है और उन्होंने अपनी शादी से जुड़ी ज़्यादातर खबरों को अफवाह बताया है वहीं दीपिका ने रणवीर के साथ सीक्रेट सगाई के बारे में पूछने पर कहा था मैं मीडिया में आती खबरों को रोक नहीं सकती हूं। गौरतलब है कि रणवीर और दीपिका फिल्म रामलीला की शूटिंग के दौरान एक दूसरे के करीब आए थे। इन दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री की जमकर सराहना हुई थी और संजय लीला भंसाली ने इन दोनों की लोकप्रियता को भुनाते हुए बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी फिल्में निर्देशित की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।