बेफिक्रे एक्टर रनवीर सिंह ने हाल ही में वानी कपूर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में रनवीर वानी के साथ होली के रंगों में रंगे दिख रहे हैं। बता दें कि रनवीर हाल ही चिंग्स चाईनीज के कमर्शियल ऐड की वजह से सुर्खियों में थे। यह ऐड रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था। इस ऐड में भरपूर एक्शन और ड्रामा था। इसमें रनवीर के साथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी हैं। फिल्मों की बात करें तो रनवीर सिंह संजय लीला भंसाली के प्रोजेक्ट पद्मावती में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में रनवीर सिंह के साथ दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर भी हैं। दीपिका पादुकोण फिल्म में रानी पद्मावती के रोल में नजर आएंगी तो वहीं शाहिद कपूर दीपिका के पति की भूमिका में नजर आएंगे। पद्मावती में रनवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के रोल में आने वाले हैं।
बेफिक्रे में रनवीर के साथ रोमांस करती नजर आ रही वानी कपूर आखिरी बार सुशांत सिंह राजपूत के साथ शुद्ध देसी रोमांस में नजर आचुकी हैं। लेकिन बेफिक्रे में वह मेन लीड हैं। अब तक इस फिल्म के कई पोस्टर सामने आ चुके हैं। इन सभी में रनवीर और वानी के लिपलॉक दिखाए गए हैं। अब यह नई तस्वीर फिल्म के लिए नई एक्साइटमेंट क्रिएट कर दी है। यह फिल्म 9 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान रनवीर ने सुल्तान देखी थी जब वह स्टेज पर चढ़कर डांस करने लगे थे। रमवीर सिंह का यह वीडियो बहुत वायरल हुआ था।

