रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण से शादी रचाने के बाद एक बार फिर अपने काम की तरफ लौट आए हैं। इटली में एक शानदार डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद रणवीर और दीपिका ने बेंगलुरू में रिसेप्शन रखा। इसके अलावा उनका मुंबई में भी रिसेप्शन हो रहा है जिसमें बॉलीवुड के कई नामी गिरामी सितारे शिरकत करेंगे। रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें पुलिस की वर्दी को देखा जा सकता है। दरअसल रणवीर ने इस पोस्ट के सहारे अपने फैंस को बताया है कि उनकी आने वाली फिल्म सिंबा का ट्रेलर दो दिन बाद यानि 3 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रहा है। इस फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं।

गौरतलब है कि रणवीर ने इस फिल्म के लिए अपनी बॉडी को भी ट्रांसफॉर्म किया है। इस फिल्म में रणवीर संग्राम भालेराव नाम के पुलिस अफसर का किरदार निभाएंगे। उनके साथ सारा अली खान लीड रोल में दिखाई देंगी। गौरतलब है कि इस फिल्म के लिए फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर, अभिनेत्री कियारा आडवाणी को रणवीर सिंह के अपोज़िट कास्ट करना चाहते थे लेकिन आखिरकार फिल्म में सारा अली खान को काम करने का मौका मिला। सिंबा के साथ ही सारा अभिषेक कपूर की फिल्म ‘केदारनाथ’ में भी नजर आएंगी। सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज़ होगी।

इसके अलावा रणवीर ज़ोया अख्तर की फिल्म गली ब्वॉय में भी काम कर रहे हैं। इस फिल्म में वे आलिया भट्ट के अपोज़िट नज़र आएंगे। रणवीर सिंह की सिंबा इस साल दिसंबर में रिलीज़ होगी, इसके अलावा वे कपिल देव की बायोपिक को लेकर भी सुर्खियों में है। 1983 क्रिकेट विश्व कप पर आधारित ये फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज़ होगी। इस फिल्म को बजरंगी भाईजान फेम निर्देशक कबीर खान बनाएंगे। कुछ समय पहले करण जौहर ने अपनी फिल्म तख्त का भी ऐलान किया था। इस मल्टीस्टारर फिल्म में रणवीर के साथ करीना, आलिया भट्ट और विकी कौशल जैसे सितारे नज़र आएंगे।

प्रियंका अस्थमा तो डायबिटीज के हैं मरीज निक, गंभीर बीमारियों के शिकार हैं ये बॉलीवुड स्टार्स