ईद पर रिलीज हुई फिल्म सुल्तान हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। पहले 5 दिन के कलेक्शन में ही फिल्म 180 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। ‘सुल्तान’ दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। बॉलीवुड में सलमान की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म को लेकर क्रेज इतना है इन दिनों पेरिस में बेफिक्रे की शूटिंग के लिए रणवीर भी टाइम निकाल कर फिल्म देखने पहुंच गए। फिल्म देखकर रणवीर इतने एक्साइटेड हुए ‘440 वोल्ट’ गाना बजते ही वो तुरंत स्टेज पर पहुंच गए। ‘सुल्तान’ के लिए रणवीर का ये डांस उनके फैन्स के साथ-साथ सलमान को भी हमेशा याद रहेगा। रणवीर ने ‘बेबी को बेस पंसद है’ और ‘440 वोल्ट’ दोनों गानों पर परफॉर्म किया। रणवीर के डांस की ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

 

 

 

#RanveerSingh at the Publicis Cinemas in Paris. #RanveerWatchesSultan

A video posted by Ranveer Singh (@ranveerfanclub) on