बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने जैक एंड जोन्स ब्रांड के कपड़ों के विज्ञापन के लिए गाना लिखा है। मजेदार बात यह है कि रणवीर ने खुद ही इस गाने को गाया भी है, और परफॉर्म भी खुद ही किया है। रणवीर के इस गाने का वीडियो यूट्यूब पर उपलब्ध है। दो मिनट के इस वीडियो में रणवीर सिंह ने कई अच्छे डांस मूव्स किए हैं और उनका पागलपन भी दिख रहा है। उनका कहना है कि ‘हां मैं हूं हटेला…और मैं रुकुंगा नहीं।’
गाने के लिरिक्स कुछ इस तरह हैं कि ‘लिव एवरीडे लाइक इट्स आखिरी और पहला, न हूं फुकरा, न हूं वेल्ला, तेरे नहले पे हूं दहला, बेटा मैं हूं तेरा गुरु, और तू है मेरा चेला, दैट रणवीर गाय इस सो क्रेजी! हां, मैं हूं हटेला, आइ एम फ्रीक इन दिस कार्निवल, इंस्टिंक्ट्स ऑफ एम एनिमल, रूथलेस लाइक अ कैनिबल, फूलिश एंड हंगरी, ऑल एंड संड्री, बी वॉर्न्ड, अब बताओ किंग कौन? इट्स ऑन, आइ एम किंग कॉन्ग।’
बता दें कि हाल ही में उन्होंने फिल्म ‘बेफिक्रे’ की शूटिंग के दौरान एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाला था जो कि फैन्स को काफी पसंद आया। रणवीर ने बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की 1996 में आई सुपरहिट फिल्म ‘राजा हिन्दुस्तानी’ का गाना ‘परदेसी परदेसी’ गाया है। शुक्रवार को रणवीर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ‘परदेसी परदेसी’ गाने को मजाकिया अंदाज में गा रहे हैं। हालांकि उन्होंने गाने को फनी बनाने के लिए भद्दी अवाज का इस्तेमाल किया।
देखिए रणवीर सिंह का यह पागलपन से भरा वीडियो-
Read Also: रणवीर सिंह ने मजेदार अंदाज में गाया ‘परदेसी परदेसी’ सॉन्ग, आपने देखा?