रणवीर सिंह अपनी एक्टिंग के साथ ही साथ अपनी एनर्जी के लिए भी मशहूर हैं। ऱणवीर को रैप म्यूज़िक से भी काफी लगाव है यही कारण है कि वे जोया अख्तर की फिल्म में हिप हॉप आर्टिस्ट्स की तरह रैप करते हुए भी नज़र आएंगे। साल 2010 में फिल्म बैंड बाजा बारात से अपने करियर की शुरूआत करने वाले रणवीर सिंह थोड़े समय में ही इंडस्ट्री के टॉप कलाकारों में शुमार किए जाने लगे हैं। हाल ही में रणवीर एक इंवेंट के दौरान रैपर डिवाइन के दौरान रैप करते हुए भी नज़र आए।  रणवीर और डिवाइन की इस जुगलबंदी को वहां मौजूद फैंस भी काफी इंजॉय कर रहे थे। लेकिन तभी रणवीर किसी रॉकस्टार की माफिक दर्शकों के बीच कूदने के लिए तैयार होने लगे। अपनी जबरदस्त एनर्जी के लिए पहचाने जाने वाले रणवीर ने बिना खास सोचे समझे वहां मौजूद दर्शकों के बीच छलांग लगा दी।

हाल ही में गोविंदा से तारीफ पाकर बेहद खुश होने वाले रणवीर के लिए ये साल जबरदस्त रहा है। उनकी फिल्म पद्मावत सुपरहिट साबित हुई थी। वे इस साल के अंत में दीपिका पादुकोण से शादी करने जा रहे हैं। इसके अलावा भी वे रणवीर कई फिल्मों में काम कर रहे हैं। वे रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा में रणवीर संग्राम भालेराव नाम के पुलिस अफसर का किरदार निभाएंगे। उनके साथ सारा अली खान लीड रोल में दिखाई देंगी। इस फिल्म के लिए फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर, अभिनेत्री कियारा आडवाणी को रणवीर सिंह के अपोज़िट कास्ट करना चाहते थे लेकिन आखिरकार फिल्म में सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को काम करने का मौका मिला।

इसके अलावा उनकी फिल्म गली ब्वॉय भी आ रही है। इस फिल्म में वे आलिया भट्ट के अपोज़िट नज़र आएंगे। रणवीर सिंह की सिंबा इस साल दिसंबर में रिलीज़ होगी, इसके अलावा वे कपिल देव की बायोपिक को लेकर भी सुर्खियों में है। 1983 क्रिकेट विश्व कप पर आधारित ये फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज़ होगी। इस फिल्म को बजरंगी भाईजान फेम निर्देशक कबीर खान बनाएंगे। हाल ही में करण जौहर ने अपनी फिल्म तख्त का भी ऐलान किया है। इस मल्टीस्टारर फिल्म में रणवीर के साथ करीना, आलिया भट्ट और विकी कौशल जैसे सितारे नज़र आएंगे।