बॉलीवुड एक्टर रणवीर अक्सर कुछ अलग करने कोशिश करते रहते हैं। कई बार उन्हें टीवी शो के दौरान रैप करते हुए देखा है। सबको को पता है रणवीर को जैमिंग करना और अलग तरह का संगीत सुनना काफी पसंद है। मंगलवार शाम रणवीर को शंकर महादेवन के स्टूडियो के बाहर टिपकल रैपर वाले लुक में देखा गया। वहीं रणवीर ने अपना इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह स्टूडियो के अंदर दिखाई दिए। उनके साथ इस तस्वीर में सिंगर अनुष्का मनचंदा भी दिखाई दीं। यह तस्वीर देखने के बाद सभी यह जानना चाहते हैं कि दोनों किसके लिए रैपिंग कर रहे हैं।
रणवीर ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा… मेक एक मिक्स। कुछ दिनों पहले राजकुमार राव और ट्रैप्ड के डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवाने रणवीर से मिले और इस मुलाकात के दौरान तीनों ने जैमिंग करते हुए दिखाई दिए। राजकुमार राव ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर भी किया था। हाल ही में रणवीर ने डूरेक्स जीन्स का टीजर लॉन्च किया था। जल्द ही रणवीर फिल्म पद्मावती में अल्लाउद्दीन खिलजी के रोल में दिखेंगे। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर भी होंगे।
रणवीर संजय लीला भंसाली के साथ इससे पहले रामलीला और बाजीराव मस्तानी में काम कर चुके हैं। हालांकि फिल्म पद्मावती लगातार विवादों में बनी हुई है, लेकिन निर्देशक संजय लीला भंसाली ने शूटिंग जारी रखी हुई है। यह फिल्म साल 2017 में 17 नवंबर को रिलीज होगी। इसके बाद रणवीर जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय में काम करेंगे। इस फिल्म में वह एक रैपर का रोल प्ले करेंगे।
इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट लीड रोल में होगी। यह पहला मौका होगा जब आलिया और रणवीर किसी फिल्म में साथ दिखेंगे। हालांकि रणवीर और आलिया एक ऐड में साथ काम कर चुके हैं। हालांकि दोनों की कैमिस्ट्री पर्दे पर कैसी होने वाली है इसके लिए आपको फिल्म के रिलीज का इंतजार नहीं करना होगा। वहीं आलिया भट्ट उनके साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। वहीं जोया के साथ रणवीर फिल्म दिल धड़कने दो में काम चुके हैं।