रणवीर सिंह अपनी एनर्जी के लिए मशहूर हैं। वे अक्सर अपने कूल एटीट्यूड के चलते सुर्खियों में रहते हैं।  हालांकि हाल ही में हुई एक घटना में रणवीर सिंह की पर्सनैलिटी का एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिला। एक शख़्स ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है और कहा है कि रणवीर सिंह ने उनके साथ बदतमीज़ी से बात की। इस व्यक्ति ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें रणवीर सिंह को साफ देखा जा सकता है। रणवीर बेहद गुस्से में नज़र आ रहे हैं और इस व्यक्ति को काफी लताड़ते हुए देखे जा सकते हैं। माना जा रहा है कि खतरनाक ड्राइविंग के चलते ही रणवीर इस शख़्स को चलती कार में से ही बीच रोड पर डांटने लगे थे।

इस शख़्स ने अपने ट्वीट में लिखा ‘बदतमीज़ इंसान, बात करने की तमीज़ नहीं तुम जैसे इंसान को ये भी नहीं पता कि किसी की मां बहन के सामने गाली कौन देता है पागल इंसान अगर यही एटीट्यूड रहा तो जल्दी ही सड़क पर आ जाएगा। पहले लोगों से बात करने की तमीज़ सीख फिर हीरो बनना फ्लॉप एक्टर’

गौरतलब है कि रणवीर रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा में लीड रोल में नज़र आएंगे। इसके अलावा वे ज़ोया अख्तर की फिल्म गली ब्वॉय में भी काम कर रहे हैं। इस फिल्म में वे आलिया भट्ट के अपोज़िट नज़र आएंगे। रणवीर सिंह की सिंबा इस साल दिसंबर में रिलीज़ होगी, इसके अलावा वे कपिल देव की बायोपिक को लेकर भी सुर्खियों में है। 1983 क्रिकेट विश्व कप पर आधारित ये फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज़ होगी। इस फिल्म को बजरंगी भाईजान फेम निर्देशक कबीर खान बनाएंगे। हाल ही में करण जौहर ने अपनी फिल्म तख्त का भी ऐलान किया है। इस मल्टीस्टारर फिल्म में रणवीर के साथ करीना, आलिया भट्ट और विकी कौशल जैसे सितारे नज़र आएंगे।

https://www.jansatta.com/entertainment/