भारतीयों की तरह कोई भी सिनेमा हॉल में जाकर फिल्म नहीं देख सकता है। हम लोग अपने स्टार्स से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं। हाल ही में हमने डियर जिंदगी में शाहरुख के एंट्री सीन पर फैंस को नोट उड़ाते हुए देखा था। इससे पहले ऐ दिल है मुश्किल में जब बादशाह मेहमान के तौर पर नजर आते हैं तो फैंस पटाखे जलाते हुए दिखते हैं। ऐसा ही कुछ रणवीर सिंह और वाणी कपूर स्टारर बेफिक्रे में देखने को मिला। हालांकि इसमें ना तो किसी ने नोट उड़ाए और ना ही पटाखे जले। एक वीडियो सामने आया है जिसमें थिएटर में बैठे हुए लोग फिल्म के गाने नशे सी चढ़ गई में स्क्रिन के सामने नाचते हुए दिख रहे हैं। दस मिनट के इस गाने में दोनों एक्टर एक-दूसरे को जानने की कोशिश में नजर आते हैं। यह गाना फिल्म के मशहूर गानों में से एक है। यूट्यूब पर इस गाने को 83.5 मिलियन लोग देख चुके हैं। इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है। बेफिक्रे ने पहले दिन 10.36 करोड़ रुपए कमाए हैं।

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रणवीर सिंह और वानी कपूर की फिल्म “बेफिक्रे” में करीब 40 किसिंग सीन हैं। जब से ये खबर सामने आई है हर कोई हैरान है कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म में इतने किसिंग सीन की इजाजत कैसे दे दी? पहलान निहलानी के सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष बनने के बाद से किसी न किसी फिल्म पर “संस्कार की कैंची” चलती रही है। ऐसे में एक नहीं, दो नहीं, चार नहीं बल्कि 40 किसिंग सीन वो भी निहलानी के रहते हुए?  ऐसे कैसे हुआ इसकी सफाई देने के लिए खुद पहलान निहलानी सामने आए हैं। निहलानी ने एक वेबसाइट से कहा है कि बेफिक्रे के किसिंग सीन की नीयत और मकसद अलग थी इसलिए उन्हें इजाजत दी गई।

https://twitter.com/SRKianz/status/792069709889884160?ref_src=twsrc%5Etfw

 

 

द क्विंट ने निहलानी से पूछा कि उन्होने “तमाशा” और “ऐ दिल है मुश्किल” के किसिंग सीन पर कैंची चलवा दी थी लेकिन बेफिक्रे के सीन को हरी झंडी दे दी? जवाब में निहलानी ने कहा, “सबसे पहले तो ये कि बेफिक्रे के किसिंग सीन के नीयत और मकसद में उन फिल्मों जिनका आपने जिक्र किया से अलग था।