दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी को लेकर लंबे वक्त से कयास लगाए जा रहे थे। ऐसे में आखिरकार दोनों स्टार्स ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की खुशखबरी अपने फैन्स के साथ शेयर की। साथ ही दीपिका और रणवीर ने अपनी शादी की तारीख भी बताई। यूं तो रणवीर-दीपिका के रिश्तों को लेकर काफी चर्चा रही। लेकिन कभी इस कपल ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ नहीं कहा। ऐसे में दीपिका-रणवीर के चाहने वालों के मन में ये सवाल भी आया कि दोनों के प्यार की दास्तान आखिर शुरू कैसे हुई?

फिल्म ‘राम-लीला’ में रणवीर और दीपिका की जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया। फिल्म में दोनों की कैमेस्ट्री इतनी जबरदस्त थी कि फिल्म सुपरहिट साबित हुई। इसी के साथ ही रणवीर-दीपिका की जोड़ी बी-टाउन की सबसे बेस्ट जोड़ियों में से एक जोड़ी बन गई। दीपिका रणवीर ने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान बहुत वक्त साथ बिताया था। बस इसी बीच दोनों की प्रेम कहानी शुरू हो गई थी।

संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में दीपिका के कजिन का किरकदार निभाने वाले एक्टर गुलशन देवैया बताते हैं कि फिल्म के सेट पर उनके सामने ही ये लव स्टोरी शुरू हो गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुलशन ने बताया,’ इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी, इसी बीच इन दोनों की लव स्टोरी भी शुरू हो गई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। फिल्म की शूटिंग के पहले दिन से ही रणवीर-दीपिका में अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी।’

Deepika Padukone and Ranveer Singh की शादी 14 नवंबर को होने जा रही है।

एक्टर ने बताया कि उदयपुर में इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी, तभी उन्होंने रणवीर को दीपिका की गोद में बैठे देखा। यह देख वह थोड़े हैरान हुए। गुलशन ने कहा कि यह लव स्टोरी उनके लिए बहुत खास है क्योंकि यह प्रेम कहानी उनके सामने शुरू हुई।

https://www.jansatta.com/entertainment/