बॉलीवुड के ‘बाजीराव’ रानी रनवीर सिंह और ‘मस्‍तानी’ दीपिका पादुकोण का रोमांस सुर्खियां बटोर रहा है। पिछले हफ्ते ही दीपिका ने कहा था कि न तो वे शादीशुदा हैं, न ही उन्‍होंने किसी से सगाई कर ली है। मगर दोनों मुंबई की एक पार्टी में फिर साथ नजर आए। मजे की बात ये है कि इसी पार्टी में दीपिका पादुकोण के एक्‍स ब्‍वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर भी मौजूद थे। करण जौहर द्वारा 23 जुलाई को दी पार्टी में रणबीर और रनवीर ने न सिर्फ एक-दूसरे से बात की, बल्कि फ्लोर पर जमकर डांस भी किया। पार्टी में इसके अलावा बॉलीवुड के ‘किंग’ शाहरुख खान, अनुष्‍का शर्मा, जूही चावला, आलिया भट्ट, प्रीति जिंटा जैसे सितारे मौजूद रहे। दीपिका पादुकोण इस मौके पर पार्टी के पूरे मूड में नजर आई। गोल्‍डन ड्रेस में दीपिका की खूबसूरती देखने लायक थी। रनवीर उनका पीछा करते-करते यहां भी पहुंच गए। कैजुअल ड्रेस पहने रनवीर को देखकर कोई कह ही नहीं सकता था कि वे पार्टी में आए हैं। अपनी फिल्‍मों की शूटिंग में व्‍यस्‍त रणबीर कपूर ने भी पार्टी के लिए वक्‍त निकाला। वह भी ऐसी पार्टी के लिए, जहां उनकी एक्‍स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण पहले से अपने ब्‍वॉयफ्रेंड रनवीर सिंह के साथ मौजूद थीं।

पार्टी के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। जिनमें रनवीर और रणबीर बॉलीवुड के कई गानों पर थिरकते नजर आ रहे हैं। दोनों ‘ये जवानी है दीवानी’ के ‘बदतमीज दिल’ पर जमकर झूमते दिखे, इस फिल्‍म में दीपिका ने भी फीमेल लीड रोड निभाया था। गौरतलब है कि दीपिका फिलहाल रनवीर को डेट कर रही हैं। ऐसे में पार्टी में मौजूद लोग थोड़ा सहमे हुए थे कि कहीं दोनों में कोई बहस न हो जाए। मगर ये दोनों तो जय-वीरू की तरह डांस में ही मगन नजर आ रहे हैं।

पार्टी में बॉलीवुड के किंग खान भी पहुंचे। (Source: Photo by Varinder Chawla)

देखें वीडियो: