दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने हाल ही में अपनी शादी को धूमधाम से निपटाया है। बेंगलुरू और मुंबई में रिसेप्शन निपटाने के बाद ये पावर कपल फिर से अपने-अपने काम में मशगूल हो गए है। जहां रणवीर सिंह अपनी फिल्म सिंबा के प्रमोशंस में बिज़ी हो गए हैं वही दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपना फोटोशूट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। मशहूर मैगज़ीन जीक्यू के लिए दीपिका ने ये फोटोशूट कराया है और इस फोटोशूट की दो तस्वीरों को उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। खास बात ये है कि इन तस्वीरों पर रणवीर सिंह का कमेंट भी वायरल हो रहा है।
रणवीर ने दीपिका की एक तस्वीर पर कमेंट करते हुए कम्बस्ट लिखा जिसका मतलब बेहद हॉट होता है। इससे पहले दीपिका ने भी रणवीर के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट किया था। रणवीर इस पोस्ट में अपनी नई फिल्म सिंबा के गाने को प्रमोट करते हुए दिखाई दिए। इस गाने में सारा अली खान और फिल्म गोलमाल का गैंग नज़र आया था। ये गाना कुमार शानू के लोकप्रिय गाने ‘आंख मारे’ का रीमिक्स है। दीपिका ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा कि ‘आई लव इट’
इस गाने की शुरूआत में करण जौहर भी नज़र आए थे। हाल ही में सिंबा का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था और रणवीर की ये फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है और इसे करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये सारा अली खान की केदारनाथ के बाद एक ही महीने में रिलीज़ होने वाली दूसरी फिल्म होगी। इस फिल्म में अजय देवगन भी सिंघम की कैमियो भूमिका में नज़र आने वाले हैं।
गौरतलब है कि रणवीर दीपिका ने 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी की थी। इटली में शाही तरीके से रणवीर दीपिका ने दो हिंदुस्तानी रिवाजों के साथ शादी संपन्न की। कोंकणी और सिंधी रिवाजों के साथ दीपिका रणवीर शादी के बंधन में बंधे थे। रणवीर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपिका की काफी तारीफ भी की थी। उन्होंने कहा था कि ‘सिर्फ 6 महीने बाद मुझे इस बात का एहसास हो गया था कि दीपिका ही मेरी लाइफ पार्टनर बनेगी, वो इतनी प्यारी और केयरिंग हैं, जिसे मैं शब्दों से बयां भी नहीं कर सकता हूं।’