बेफिक्रे की रिलीज में लगे सभी बाधाएं अब क्लीयर हो चुकी हैं क्योंकि इसे यूए (यूनिवर्सल एडल्ट) का सर्टिफिकेट मिल गया है। इस खबर को खुद एक्टर रणवीर सिंह ने कंफर्म किया है। उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को देखा है और हमें यूए का सर्टिफिकेट मिल चुका है। हमारे हाथों में सर्टिफिकेट आ गया है। हम बहुत खुश हैं। एक्टर ने कहा कि फिल्म में ढेर सारी किस के बावजूद यह एक फैमिली मूवी है और दिल से इंडियन है। इस फिल्म का जो दिल है वो देसी है। अगर आप फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा के नजरिए को देखेंगे तो इसके पहले गाने लबों का कारोबार में उन्होंने किस को दूसरे तरीके से दिखाया गया है। इसमें प्यार, हंसी और गर्माहट का पूरा तालमेल है। फिल्म को देखने के बाद कोई अपमानित महसूस नहीं करेगा। कई बार जब आप अपने बच्चों के साथ फिल्म देखने जाते हैं और किस वाला सीन आता है तो आप अपना मुंह छुपा लेते हैं या फिर आपको शर्म आती है। इस फिल्म को देखते हुए ऐसा कुछ नहीं होगा।
सेंसर बोर्ड के फिल्म को यूए सर्टिफिकेट देने के फैसले की रणवीर ने सराहना की है। एक्टर ने कहा कि मुझे लगता है कि सेंसर बोर्ड को भी यह बात महसूस हुई कि बेफिक्रे में किस को गले लगाने वाली गर्माहट की तरह दिखाया गया है। हमें खुशी है कि हमें यह सर्टिफिकेट मिला और यह फैमिली मूवी है। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि हर किसी को जाकर यह फिल्म देखनी चाहिए।
Yyup. Nuin new. Wonder what all the fuss is about.. ???? #BeBefikre pic.twitter.com/TtyzvhWviy
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) October 13, 2016
Bade-bade deshon mein Sabse Bada Trailer launch!!! ??❤️ #BefikreInParis #BefikreTrailer @vaaniofficial @befikrethefilm pic.twitter.com/kbL7hai7kB
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) October 10, 2016
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह एक ओर जहां बेफिक्रे की शूटिंग में व्यस्त हैं वहीं उनका अगला प्रोजेक्ट उनके फैन्स के लिए इंट्रेस्ट का टॉपिक बन गया है। रणवीर अपनी अगली फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे। संजय लीला भंसाली निर्देशित इस एपिक फिल्म ‘पद्मावती’ के लिए दीपिका और रणवीर तीसरी बार साथ में नजर आएंगे। इससे पहले यह दोनों स्टार्स फिल्म ‘गोलियों की रासलीला- रामलीला’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ में साथ नजर आ चुके हैं। जहां लगातार फिल्ममेकर्स यह कोशिश कर रहे हैं कि अभी फिल्म से जुड़ी कोई भी जानकारी लीक नहीं हो, वहीं हाल ही में रणवीर सिंह ने हाल ही में अपने इस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म में अपने लुक की बहुत छोटी सी झलक फैन्स के साथ शेयर की।