Simmba Movie Trailer Launch: रणवीर सिंह स्टारर ‘सिंबा’ का ट्रेलर आज ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। दीपिका पादुकोण से शादी के बाद सिंबा पहली रिलीज है। करण जौहर के धर्मा प्रोड्क्शन के बैनर तले बनी फिल्म को रोहिट शेट्टी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सारा अली खान और रणवीर सिंह लीड भूमिका में हैं। रणवीर सिंह ने अपने एक्टिंग करियर में रोहित शेट्टी के संग पहली बार काम किया है। रोहित शेट्टी को एक्शन और कॉमेडी फिल्मों के लिए जाना जाता है। ‘गोलमाल अगेन’ की सफलता के बाद रोहित शेट्टी एक बार फिर से ‘सिंबा’ के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने आ रहे हैं। फिल्म में रणवीर सिंह ने एसीपी संग्राम भालेराव का रोल अदा किया है। एक लड़की से प्यार होने के बाद एसीपी की पूरी तरह से बदल जाता है।
सिंबा के ट्रेलर में अजय देवगन की फिल्म सिंघम-2 के कुछ को फ्लैशबैक में दिखाया गया है। अजय के साथ एक बच्चा दिखाया गया है जो आगे चलकर पुलिस इंस्पेक्टर बनना चाहता है। एक डायलॉग में रणवीर सिंह कहते हैं कि मेरा जन्म पैसा कमाने के लिए हुआ, रॉबिन हुड बनने के लिए नहीं। पैसा कमाने की चाह में एसीपी संग्राम भालेराव (रणवीर सिंह) माफिया से पैसे भी लेता है। लेकिन एक दिन उसकी जिंदगी में भूचाल आता है। दरअसल जब एसीपी संग्राम भालेराव अपने परिवार के शख्स को खो देता है। उसके बाद वह रेपिस्ट और गुंडों की जमकर पिटाई और एनकाउंटर करता है। रणवीर सिंह एक्शन और कॉमेडी दोनों करते हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं सारा अली खान रणवीर सिंह की लव लेडी बनी हुई हैं और उन्हें एनकाउंटर करने के टिप्स देती हैं। रणवीर और सारा के बीच की केमेस्ट्री देखने लायक है। ‘सिंबा’ में आशुतोष राणा और सोनू सूद भी लीड भूमिका में हैं। रोहित शेट्टी की फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ के सितारे अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल खेमू और श्रेयस तलपड़े ने भी कैमियो किया है। फिल्म ‘सिंबा’ सिनेमाघरों में 28 दिसंबर को रिलीज होगी।



