एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के उन कपल्स में से हैं जिनके कभी ब्रेकअप तो कभी पैचअप की खबरें फैन्स को कन्फ्यूज करती रहती हैं। जहां लगातार इस तरह की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं कि रणवीर और दीपिका अलग हो गए हैं वहीं इंटरनेट पर आई एक नई तस्वीर ने इस तरह की खबरों पर फुल स्टॉप लगा दिया है। एक फैन पैज पर पोस्ट की गई इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में रणवीर और दीपिका बहुत आवेग में एक दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं। हालांकि तस्वीर से इस बात का पता नहीं चलता कि इसे कब और किस मौके पर क्लिक किया गया था। लेकिन यदि यह तस्वीर नई है तो जरूर इन दोनों के वापस साथ में आने के कयास लगाए जा सकते हैं।

ऑफ स्क्रीन की बजाए यदि ऑन स्क्रीन की बात करें तो यह दोनों ही एक्टर्स साथ में जल्द ही वापसी करेंगे। संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म पद्मावती में यह दोनों अभिनेता साथ में काम करते नजर आएंगे। जहां तक जानकारी इस तस्वीर के बारे में उपलब्ध सोर्स का है तो माना जा रहा है कि यह तस्वीर 2015 में एक फोटोशूट की है। यह फोटोशूट वॉग मैगजीन के लिए कराया गया था। अब इस तस्वीर का हर कोई अपने हिसाब से मतलब निकाल रहा है। जहां फैन्स यह सोच कर खुश हैं कि दोनों वापस साथ आ गए हैं वहीं तर्क देने वालों का कहना है कि यह एक पुरानी तस्वीर है जिसे नया चोगा पहना कर खबरों के बाजार में उतार दिया गया है। हालांकि इस बारे में आधिकारिक रूप से अभी कुछ नहीं कहा गया।

गौरतलब है कि रणवीर अपकमिंग फिल्म पद्मावती में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाते नजर आएंगे। इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से एक तस्वीर अपलोड की जिसमें वह काफी दुबले-पतले नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी फोटो में उनकी बॉडी काफी ट्रांसफॉर्म दिख रही है। बिफोर और आफ्टर वाली इस तस्वीर को देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि केवल 6 हफ्तों में एक्टर की बॉडी में इतना फर्क आया है। लॉयड स्टीवंस जोकि रणवीर के जिम्बाब्वे के रहने वाले पर्सनल ट्रेनर हैं उन्होंने एक्टर की तस्वीर को सोशल मीडिया पर अपलोड किया है।