बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक सेल्फी खूब वायरल हो रही है, जिसमें बॉलीवुड के अन्य यंग कलाकार भी नजर आ रहे हैं। तस्वीर में सारे यंग सितारे बड़ी स्माइल के साथ पीएम मोदी संग तस्वीर खिंचाते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, बॉलीवुड के ये स्टार्स पीएम मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे। इनमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, राज कुमार राव जैसे सितारे शामिल थे। इन सभी सितारों ने इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है।

वहीं पीएम मोदी ने भी अपने ट्विटर अकाउंटसे इस सेल्फी को सभी के साथ सांझा किया है। रणवीर सिंह ने पीएम मोदी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह PM मोदी को जादू की झप्पी देते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में रणवीर सिंह ने इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा- जादू की झप्पी, पीएम मोदी जी से मिलते हुए।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए करण जौहर ने भी पीएम को फिल्म टिकटों में GST घटाने पर शुक्रिया कहा। ऐसे में करण ने लिखा, ‘यह पावरफुल और खास मुलाकात जो कुछ बदलाव लाएगी। हम आशा करते हैं। पीएम मोदी से मिलने का मौका मिला यह एक सुनहरा मौका है।’

एक्टर विक्की कौशल भी अपनी फिल्म के प्रमोशन के बाद इस ग्रुप के साथ पीएम मोदी से मिलने पहुंचे। विक्की कौशल का भी एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह ‘जय हिंद’ के नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं।