फवाद खान का नाम आते ही लड़कियां अपने दिल थाम कर बैठ जाती हैं। उनकी इस लंबी फैन लिस्ट में एक नाम ‘बाजीराव’ का भी जोड़ लें तो बेहतर होगा। जी हां रनवीर सिंह भी फवाद के बड़े फैन हैं। उनके इस प्यार का खुलासा हाल ही में IIFA अवॉर्ड्स के दौरान हुआ। जैसे ही फवाद ग्रीन कार्पेट पर आए रणवीर उन्हें देखकर अपनी खुशी नहीं संभाल पाए और मस्ती भरे अपने अंदाज में फवाद के साथ इंजॉय किया और एक सेल्फी भी ली।

 

#ranveersingh does crazy impression of girls around #fawadkhan 😁😂😂😂 . . . #رانفير_سينغ يقلد االبنات لما يشوفون #فواد_خان 😁😂😂😁

A video posted by 💞Meme💞 (@ranveersingh_arabic) on