पिछले काफी समय से रणवीर और दीपिका की शादी की अटकलें लगाई जा रही हैं। दीपिका और रणवीर के परिवारों की मुलाकात भी चर्चा में रही थी। ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका और रणवीर 10 नवंबर को शादी करने वाले है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा टाइम डेट को तय करने में लगा। रणवीर और दीपिका अपनी शादी को एकदम परफेक्ट चाहते थे। 10 नवंबर की तारीख दीपिका और रणवीर के कैलेंडर को भी सूट कर रही थी और उनके परिवार वालों को भी ये डेट पसंद आई थी। दीपिका और रणवीर का रोका काफी पहले हो चुका है और शादी की तारीख को कुछ ही हफ्तों पहले फिक्स किया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट अनुष्का की तरह ही दीपिका और रणवीर देश से बाहर शादी कर सकते हैं। ये शादी इटली, बैंगलोर या इन दोनों जगहों पर भी हो सकती है। दोनों के परिवार चाहते थे कि उदयपुर में एक रॉयल वेडिंग का इंतजाम किया जाए लेकिन कुछ कारणों से उदयपुर में रॉयल वेडिंग का प्लान कैंसिल करना पड़ा। दोनों ही परिवार वाले खासी तैयारियों में जुटे हैं। महिलाओं ने शादी की शॉपिंग करनी शुरू कर दी है। रणवीर इस शादी को लेकर बेहद उत्साहित हैं और ये शायद रणवीर की ज़िंदगी का सबसे बेहतरीन दौर है क्योंकि पर्सनल लाइफ के साथ ही साथ वे प्रोफेशनल लाइफ में भी शानदार कर रहे हैं।
गौरतलब है कि रणवीर से जब साल के शुरुआत में शादी के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि वे अभी शादी नहीं करने वाले हैं, हालांकि उन्होंने कहा था कि वे इस बारे में सोच ज़रूर रहे हैं। उन्होंने कहा था – मैं प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में बैलेंस बिठाने की कोशिश करता हूं। मैं इस समय बेहद बिजी हूं लेकिन शादी का ख्याल मेरे दिमाग में है पर मुझे नहीं लगता कि मैं जल्दी ही शादी जैसे बड़े फैसले ले पाउंगा।