Ranu Mondal-Himesh Reshammiya New Song: सोशल मीडिया सनसनी रानू मंडल (Ranu Mondal) इन दिनों अपनी गायकी और सुरीली आवाज के चलते चर्चा के केंद्र में हैं। इस बीच संगीतकार हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) के साथ दो गाने रिकॉर्ड करने के बाद Ranu Mondal के एक और गाने की झलक सामने आई है। इसमें वह हिमेश के एक गाने के रिमिक्स वर्जन को आवाज देती दिख रही हैं। बता दें कि रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर मशहूर हुईं रानू मंडल का हिमेश रेशमिया के साथ यह तीसरा गाना है जो रिकॉर्ड हो रहा है। हिमेश ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इसका एक विडियो शेयर किया है।

हिमेश ने शेयर किया वीडियो: बता दें कि हिमेश रेशमिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया है जिसमें उनके ही हिट गाने ‘आशिकी में तेरी’ के रिमिक्स वर्जन को रानू मंडल गाती हुईं दिखाई दे रही हैं। हालांकि शेयर किया गया वीडियो कुछ ही सेकेंड का है। लेकिन लोगों का कहना है कि रानू का यह सॉन्ग भी हिट होने वाला है।



रेलवे स्टेशन पर गाती थी गाना: बता दें कि रानू मंडल उस समय अचानक से चर्चा में आ गईं जब एक शख्स ने उन्हें कोलकाता के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर ‘एक प्यार का नगमा है’ गाना गाते हुए सुना और इसका विडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद रानू की मुलाकात एक टीवी शो में हिमेश रेशमिया से हो गई। जिहोने रानू को गाने का ऑफर दिया और फिर रातोंरात रानू सुपरस्टार बन गईं।