Ranu Mondal, Ranu Mondal Makeup: रेलवे स्टेशन पर अपने गाने से सोशल मीडिया की सेंसेशन बनीं रानू मंडल एक बार फिर वायरल हो गई हैं। इस बार वह अपने गाने के लिए नहीं बल्कि अपने नए लुक के लिए। 50 साल की रानू मंडल का मेकओवर एक कनपुरिया सैलून में किया गया है। आपको बता दें कि म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया (himesh reshammiya) ने अपनी मूवी हैप्पी हार्डी एंड हीर में एक गाने के लिए सोशल मीडिया की सेंसेशनल सिंगर रानू मंडल को गाने का मौका दिया। उन्होंने ‘तेरी मेरी कहानी..’ (Teri Meri Kahani) गाने में अपनी आवाज देकर रातों रात अपनी पहचान बना ली। अब पिछले दिनों सोशल मीडिया पर रानू मंडल की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें उन्होंने अपना मेकओवर कराया है। उनकी तस्वीर मेकअप आर्टिस्ट के साथ ही वायरल हो रही है। रानू को कानपुर में एक सैलून के उद्घाटन के मौके पर बुलाया गया था। वहीं उनका मेकओवर किया गया।
जब मीडिया ने उनसे नए मेकओवर के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा कि ये मैं हूं। मैं बिल्कुल अलग दिख रही हूं। मैं ज्यादा सुंदर और आत्मविश्वास से भरी महसूस कर रही हूं। खैर सोशल मीडिया पर भी लोगों का यही रिएक्शन था। हर किसी ने कहा कि रानू मंडल को आप पहचान नहीं पाएंगे।
No make up natural beauty #ranumondal pic.twitter.com/y4JUXkCXjk
— Prashant (@koi_nahi_but_i_) November 16, 2019
आपको बता दें कि पिछले दिनों रानू मंडल सेल्फी न देने को लेकर चर्चा में आईं थीं। हुआ कुछ यूं था कि उनके एक फैन ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की तो उन्होंने कह दिया कि मैं अब स्टार हूं। बस उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों ने तमाम निगेटिव प्रतिक्रियाएं दी थीं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर में कोई कह रहा है, ‘खतरनाक दिख रही हो रानू मंडल’ तो किसी ने कमेंट करते हुए कहा, ‘Happy belated halloween’। एक यूजर ने तो कमेंट करते हुए ये तक कह दिया कि पैसे से आप ब्यूटी प्रोडक्ट तो खरीद सकती हो, पर ब्रेन नहीं। ट्विटर पर रानू मंडल के नए लुक पर बहुत सारे मीम्स बन गए हैं।
रानू मंडल की ये मेकओवर वाली फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। तस्वीर में रानू ने पीच कलर का लहंगा पहना है। दरअसल, ये मेकओवर रानू मंडल ने एक फैशनशो के लिए करवाया था। इस दौरान उन्होंने रैंप पर वॉक भी की थी।
रानू मंडल को सोशल मीडिया पर तब से काफी ट्रोल किया जा रहा है जब से उनका एक वीडियो सामनेआया था जिसमें वह एक फैन को उन्हें हाथ न लगाने की सलाह देती दिखी थीं। उसी के बाद से उनके फैंस ही उन्हें कहने लगे थे कि रानू मंडल में एटीट्यूड आ गया है।
रानू मंंडल इस समय इंटरनेट पर छाई हुई हैं। जब से उनका मेकअप का वीडियो वायरल हुआ है लोग उनपर तरह-तरह के मीम्स बना रहे हैं। ये देखिए
हाल ही में, रानू मंडल एक फैन को सेल्फी ना देने और उससे बदसलूकी करने के लिए सुर्खियों में आ गईं थीं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिसमें रानू का ऐसा व्यवहार देख हर कोई हैरान रह गया और उनको जमकर ट्रोल किया गया।
एक इंटरव्यू के दौरान हिमेश ने रानू के बारे में बात करते हुए कहा था कितनी भी मेहनत करें कहीं ना कहीं अपने कर्मों की वजह से आपकी किस्मत लिखी गई है। आपका हार्ड वर्क जरूरी है। कितना भी कोई अचीवर हो, कहीं ना कहीं लोगों को प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता और ऐसे में उन्हें मौका देना जरूरी है।
सोशल मीडिया से रातों-रात सेलेब्रिटी बनीं सिंगर रानू मंडल उदित नारायण के साथ भी सुर से सुर मिलाती हुईं नजर आ चुकी हैं। हमेशा की तरह इस बार भी उन्हें हिमेश रेशमिया ने ही गाइड किया था। दरअसल हिमेश की फिल्म हैप्पी हार्डी और हीर का नया गाना है जिसमें उदित नारायण, हिमेश रेशमिया और रानू मंडल समेत कई सिंगर्स की आवाज होगी।
रानू ने कानपुर का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने कानपुर का नाम सुन रखा था। यहां आकर बहुत अच्छा लगा। मंधना, बिठूर, बड़ा चौराहा आदि क्षेत्रों का भ्रमण करके कानपुर को देखा। ठग्गू के लड्डू खाए। कानपुर उन्हें बेहद पसंद आया।
रानू मंडल सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर जी से काफी प्रभावित हैं। एक बार जब उनसे लता जी जैसा गाना गाने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो उनके गाने सुनकर ही बड़ी हुई हैं, इसीलिए उनकी आवाज में लता जी का प्रभाव है। लेकिन लोग जो उनको दूसरी लता मंगेशकर कह रहे हैं, ये बात उन्हें बिल्कुल पसंद नही।
सोशल मीडिया पर रातों रात स्टार बनने वालीं रानू मंडल 'फैशन' फिल्म के गाने पर रैंप वॉक करती हुई भी नजर आ चुकी हैं। रैंप वॉक के दौरान रानू मंडल विश्वास से भरपूर नजर आईं और प्रशंसकों को वेव किया। रानू का रैंप पर अंदाज चर्चा में बना हुआ है।
सोशल मीडिया पर रातों रात स्टार बनने वालीं रानू मंडल 'फैशन' फिल्म के गाने पर रैंप वॉक करती हुई भी नजर आ चुकी हैं। रैंप वॉक के दौरान रानू मंडल विश्वास से भरपूर नजर आईं और प्रशंसकों को वेव किया। रानू का रैंप पर अंदाज चर्चा में बना हुआ है।
सोशल मीडिया सेंसेशन रानू मंडल और हिमेश रेशमिया के सॉन्ग 'आशिकी में तेरी ' ने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। इस सॉन्ग को केवल 1 ही दिन में 5 लाख से ज्यादा बार देखा गया था जिसने रातोंरात रानू मंडल को सुपरस्टार बना दिया था।
संगीत की दुनिया में जाना पहचाना नाम बन चुकीं रानू मंडल अब अपनी पिछली जिंदगी को याद नहीं करना चाहतीं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि मुझे तो परिवार मरा घोषित कर चुका है, उनके लिए तो मैं मर ही गई हूं। अब मैं अपनी पिछली जिंदगी को भूलकर भी याद नहीं करना चाहती और उसे भुलाकर आगे बढ़ गई हूं।
रानू मंडल के इस मेकअप का लोग काफी मजाक बना रहे हैं और कुल लोग सलाह भी दे रहे हैं कि उन्हें मेकअप की क्या जरूरत है। वहीं एक तस्वीर ऐसी भी वायरल हो रही है, जिसमें रानू मंडल का चेहरा काफी सफेद दिखाई दे रहा है, जिसपर लोग अलग अलग मीम शेयर कर रहे हैं।
रानू मंडल के अपने चेहरे को लेकर किए गए नए प्रयोग से लोग इतने खफा हैं कि वे उनके खतरनाक मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
सोशल मीडिया की सिंगिंग सेंसेशन रानू मंडल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब वह खुद को भी पहचान नहीं पा रही हैं। हालांकि अपने नए मेकअप के बाद वह काफी खुश थीं और खुद को ज्यादा आत्मविश्वासी महसूस कर रही थीं।