Ranu Mandal New Song, Teri Meri Kahani, Ranu Mandal Songs : रानू मंडल के एक वायरल वीडियो ने उन्हें कहां से कहां पहुंचा दिया। जी हां, रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया के साथ अपना तीसरा गाना भी गाया है। इस गाने की प्रिपरेशन अभी की जा रही है। वहीं अब खबर आई है कि रानू ने अपनी पॉपुलैरिटी बढ़ते ही एक पर्सनल मैनेजर भी रख लिया है। एचटी से बातचीत में रानू ने इस बारे में बताया।
रानू ने कहा- ‘मुझे अच्छा लग रहा है कि लोग मुझे और मेरे गाने को पसंद कर रहे हैं। लोग अब मेरे साथ काम करना चाहते हैं। अब मैंने इस कामकाज को देखने की जिम्मेदारी अतींद्र को दे दी है। मैं इस उम्र में ये सब समझ नहीं पा रही हूं । ऐसे में मेरे लिए ये संभालना मुश्किल है। मैं तो फोन भी इस्तेमाल नहीं कर पाती। वह मेरी मदद कर रहा है और रास्ता दिखा रहा है। वह मेरे बेटे की तरह है।’
जी हां अतींद्र वही हैं जिन्होंने रानू की वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड की थी और देखते ही देखते रानू रातों रात पॉपुलर हो गई थीं। रानू ने ये भी बताया कि पहलरे भी अतींद्र अक्सर स्टेशन पर उनका गाना सुनने के लिए अकसर रुक जाया करते थे। इसके बाद रानू को हिमेश रेशमिया ने ब्रेक दिया और ‘तेरी मेरी कहानी’ गाना गवाया। सोशल मीडिटया पर रानू की रिकॉर्डिंग का एक वीडियो खुद हिमेश रेशमिया ने अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया था।
इसके बाद रानू और हिमेश का एक गाना और सामने आया जिसपर फिलहाल काम चल रहा है। तो वहीं अब रानू का हिमेश के साथ एक और गाना (आशिकी में तेरी) सामने आया है। इसे भी हिमेश ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है। यह गाना हिमेश ने करीना कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म 36 चाइना टाउन के लिए दिया था। इसी गाने को नए वर्जन में हिमेश रानू के साथ बना रहे हैं।