सौन्दर्या रजनीकांत की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में शुक्रवार को रजनीकांत की बेटी का संगीत धूमधाम से मनाया गया। शनिवार की रात को सौन्दर्या की मेहंदी सेरेमनी रखी गई थी। सौन्दर्य ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपनी शादी के फंक्शन की कुछ खास पलों वाली तस्वीरें शेयर की हैं। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें रजनीकांत खुशी के मारे जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं।
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के फैन्स उनकी डांस करती इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं। ऐसे में रजनीकांत की बेटी की शादी को कवर कर रहे ऑफीशियल फोटोग्राफर के मुताबिक, ‘सबसे खूबसूरत शादियों में से एक शादी जो हमने कवर की हैं। हर दिन रजनीकांत को फ्लोर पर नाचते हुए देखा जा सकता है।’वीडियो में रजनीकांत बहुत सारे लोगों के बीच में डांस करते दिख रहे हैं, देखें वीडियो:-
https://www.instagram.com/p/Btqy6-fF19n/?
सौन्दर्या ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट से फंक्शन की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। रजनीकांत की बेटी ने ट्विटर पर तीन तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें सौन्दर्या के पिता रजनीकांत, सौन्दर्या के बेटे और सौन्दर्या के होने वाले पति की तस्वीरें हैं। फोटोज शेयर करते हुए सौन्दर्य ने लिखा – ‘शब्दों से परे … ब्लेस्ड। ये तीन लोग मेरी जिन्दगी में सबसे अहम हैं। मेरे पिता, मेरा बेटा और अब तुम Vishagan’
Blessed & grateful beyond words !!!! The three most important men in my life … my darling father … my angel son … and now you my Vishagan pic.twitter.com/v7Ra32oiYe
— soundarya rajnikanth (@soundaryaarajni) February 10, 2019
इससे पहले रजनीकांत और उनकी फैमिली ने कपल के लिए प्री-वेडिंग रिसेप्शन पार्टी आयोजित की थी। इस पार्टी में रजनीकांत के खास दोस्त और रिश्तेदारों ने शिरकत की थी। 11 फरवरी को रजनीकांत की बेटी सौन्दर्या की शादी है। माना जा रहा है कि रजनी की बेटी की शादी में कमल हसन भी आ सकते हैं।
बता दें, रजनीकांत की दो बेटियां हैं। सौन्दर्य रजनीकांत की छोटी बेटी हैं। रजनी की दूसरी बेटी ऐश्वर्या की शादी धनुष से हुई है। सौन्दर्या पेशे से ग्राफिक डिजाइनर और फिल्ममेकर हैं। सौन्दर्या ने धनुष और काजोल स्टारर फिल्म VIP (Velaiilla Pattadhari 2) बनाई थी।