बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और लव स्टोरीज़ के किंग कहे जाने वाले दिवंगत डायरेक्टर यश चोपड़ा की फिल्में आज भी लोगों को कई स्तर पर प्रभावित करती हैं। स्विट्ज़लैंड को भारतीय लोगों के बीच बेहद मशहूर बना देने वाले यश चोपड़ा को सिनेमा में योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार भी मिल चुका है।  कम ही लोग जानते हैं कि दुनिया भर में अपनी प्रेम कहानियों के लिए मशहूर यश चोपड़ा ने खुद अरेंज मैरिज की थी। यश चोपड़ा की पत्नी पामेला अपने एक इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि उन्हें फिल्मों का तो काफी शौक था लेकिन वे यश चोपड़ा की फिल्मों की खास फैन नहीं थी बल्कि उन्हें राज कपूर की फिल्में ज्यादा पसंद आती थी।

पामेला ने बताया कि यश अपने काम को लेकर बेहद गंभीर रहते थे। वे कई बार रात को उठ जाते और पेपर पर कुछ लिखने लग जाते थे और फिर सोते थे। वे अपनी फिल्मों में काफी रोमैंटिक थे लेकिन असल ज़िंदगी में वे बेहद प्रैक्टिकल इंसान थे। वे अपने काम में कई बार काफी मशगूल हो जाते थे और आउटडोर शूट्स पर तो लंच भी कई बार मिस कर दिया करते थे।

उस दौर में एक्ट्रेस मुमताज़ और यश के रिलेशनशिप को लेकर भी काफी अफवाहें उड़ती थी। इन पर पामेला ने कहा कि ‘मेरी शादी होने से पहले काफी अफवाहें चलती थी। एक अफवाह ये भी थी कि वे एक एक्ट्रेस के काफी करीब थे और उनसे शादी करना चाहते थे। मैंने एक बार यश के एक करीबी दोस्त से पूछा था कि आखिर मुमताज़ और यश के बीच क्या चल रहा है? उस दौर में मुमताज़, यश चोपड़ा की फिल्म आदमी और इंसान में काम कर रही थीं। उन्होंने मुझसे कहा था कि ऐसा कुछ नहीं है। मुमताज़ फिल्मी टाइप हीरोईन नहीं है और दोनों केवल अच्छे दोस्त हैं और इसके अलावा कुछ भी नहीं है।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं घर पर अपने बच्चों उदय और आदित्य की देखभाल करती थी। मेरे पति को ये भी कई बार नहीं पता होता था कि दोनों बच्चे कौन सी क्लास में पढ़ रहे हैं। वे कभी किसी पैरेंट टीचर मीटिंग में भी नहीं गए लेकिन मैंने कभी शिकायत नहीं की। यश अपने काम को लेकर बेहद सख्त थे और कई बार उन्होंने अपने स्टाफ के सदस्यों को भी गलती पर निकाल दिया था। हालांकि शादी के बाद उनकी कठोरता में कमी आती चली गई थी।’

priyanka chopra, priyanka chopra wedding reception, priyanka chopra reception, priyanka, priyanka wedding reception, priyanka reception, priyanka chopra nick jonas, priyanka nick jonas, priyanka nick प्रियंका के रिसेप्शन में दिखीं कैटरीना कैफ[/caption]