इंटरनेट पर पिंक ड्रेस पहने एक छोटी बच्ची की तस्वीरें बहुत वायरल हो रही हैं। इस बच्ची को रानी मुखर्जी और आदित्या चोपड़ा की बेटी अदिरा बताया जा रहा। ये तस्वीरें रानी मुखर्जी नाम से इंस्टाग्राम पर शेयर हुई है। जिस वजह से लोग इन तस्वीरों को सच मान रहे हैं। लेकिन बता दें कि ये तस्वीरें बिल्कुल झूठ हैं। रानी किसी भी सोशल मीडिया साइट पर एक्टिव नहीं हैं। तस्वीरों के बारे में खबर मिलने पर रानी ने इस पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने बताया सोशल मीडिया पर रानी नाम से कई फर्जी अकाउंट बने हुए हैं।rani daughter 2रानी के पीआरओ ने कहा, हम आपको बताना चाहते हैं कि रानी किसी भी सोशल मीडिया पर नहीं हैं और ना ही कभी रही हैं। उनके नाम पर कई फेक अकाउंट बने हैं। जिन पर इस तरह की पोस्ट होती रहती हैं। इनका रानी से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा, हम आपसे रिक्वेस्ट करना चाहते हैं कि इस तरह किसी फर्जी अकाउंट पर भरोसा कर इस तरह की खबरों का बढ़ावा ना दें।

rani daughter 1