बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी बहुत जल्द फिल्मों में कमबैक करने जा रही हैं। वह लगभग चार साल के बाद फिल्म ‘हिचकी’ में एक्टिंग करती नजर आएंगी। रानी बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें फिल्मों में बेहद स्ट्रॉन्ग किरदार निभाने के लिए जाना जाता रहा है। कई युवा एक्टर तो उन्हें अपना रोल मॉडल भी मानते हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि रानी ने दोबारा फिल्मों में काम करने का इरादा ही छोड़ दिया था। उन्हें फिर से फिल्मों में काम करने के नाम से ही घबराहट होने लगी थी। यहां तक की फिल्म हिचकी की शूटिंग के पहले दिन रानी रोने लगीं।

रानी मुखर्जी पिछली बार साल 2014 में फिल्म ‘मर्दानी’ में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने बेटी आदिरा को जन्म दिया और उसकी देखभाल में लगी रहीं। पिछले लगभग चार साल से रानी लाइमलाइट से दूर रही हैं। कुछ समय पहले ही उनकी फिल्म का ट्रेलर सबके सामने आया है और अब वह फिल्म के प्रमोशन में जुट गई हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रानी ने खुलासा करते हुए कहा कि वह दोबारा फिल्मों में काम करने के नाम से ही डरी हुई थीं। रानी से जब उनकी इस फिल्म के एक्सपीरिएंस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं शूटिंग के बारे में सोचकर ही घबराई हुई थी। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं कैसे काम करूंगी। शूटिंग के पहले दिन मैं रोने लगी थी। मैं कार में थी और मैं नहीं चाहती थी कि मेरा ड्राइवर या कोई और मुझे इस तरह रोते हुए देखे। क्योंकि सब मुझे बहुत स्ट्रॉन्ग समझते हैं। लेकिन मैं पूरी तरह भर चुकी थी और मैं पीछे की सीट पर बैठकर बस रोने लगी’।

वो किस्सा जब रानी मुखर्जी से अफेयर के चलते गोविंदा की पत्नी घर छोड़ कर चली गई थीं

रानी ने कहा पहले जब मैं साल में एक फिल्म करती थी तब लोग मेरी फिल्म को कमबैक फिल्म कहा करते थे लेकिन असल में हिचकी ही मेरी कमबैक फिल्म है। मैंने इससे पहले किसी फिल्म में काम करने से पहले ऐसा कभी महसूस नहीं किया था। रानी फिल्मों में कान करने का इरादा ही छोड़ चुकी थीं लेकिन बाद में आदित्य चोपड़ा ने रानी को काफी समझाया तब जाकर रानी ने दोबारा काम किया। उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू में कहा, ‘मैं पिछले काफी समय से बेटी के साथ उसकी जरूरतों को देखते हुए रही हूं। मुझे लगने लगा था कि अब मुझे बस यही करना चाहिए’।

द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के फिनाले में रानी ने किया ‘हिचकी’ का प्रमोशन

बता दें रानी की इस फिल्म की स्टोरी उन्हें दो साल पहले ही बता दी गई थी। लेकिन बेटी की वजह से रानी ने फिल्म की शूटिंग को तब करने से इनकार कर दिया था। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने किया है। इस फिल्म में रानी एक ऐसी महिला के किरदार में हैं जिन्हें टॉरेट सिंड्रोम नाम की बीमारी है। वह इस बीमारी के चलते किसी इंटरव्यू में पास नहीं हो पाती है। बाद में उन्हें एक स्कूल में टीचर की जॉब मिलती है। यह फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।