किसी पर्टी में जाना हो या लंच डेट पर ब़लीवुड के स्टार्स घर से बाहर निकलते समय अपने कपड़ों का खासतौर से ध्यान रखते हैं। वो किसी भी मौके को गंवाना नहीं चाहते और हमेशा स्टाइलिश दिखना चाहते हैं। आज के समय पर एयरपोर्टच लुक भी एक ट्रेंड बन गया है। इसी वजह से स्टार्स स्टाइलिश बेस्ट दिखने की कोशिश करते हैं। हाल ही में चोपड़ा खानदान की बहू रानी मुखर्जी को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट, डेनिम जींस के साथ काले रंग की जैकेट पहनी हुई थी।

रानी ने जो जैकेट पहनी थी उसकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे। एक्ट्रेस ने जो बेलस्टाफ लैदर जैकेट पहनी थी उसकी कीमत 1495 पाउंड (लगभग 1 लाख 30 हजार रुपए) है। उनपर यह जैकेट काफी जंच भी रही थी। मुखर्जी को आखिरी बार मर्दानी फिल्म में देखा गया था। बेटी आदिरा के जन्म के बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी हिचकी के जरिए रानी कमबैक करने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने किया है। जल्द ही एक्ट्रेस इसका प्रमोशन शुरू करेंगी।

रानी से पहले बहुत से सेलेब्स मंहगे कपड़े पहने हुए दिखाई दिए हैं। हाल ही में करीना अपनी बहन करिश्मा और कुछ दोस्तों के साथ एक पार्टी करते दिखाई दी थीं। इस पार्टी में करीना ने गूची ब्रांड की एक पीली शर्ट पहनी थी। इस शर्ट की कीमत 57,000 रुपए बताई जा रही थी। हालांकि बेबो के लिए यह कीमत कुछ ज्यादा नहीं है। आखिरकार करीना पटौदी खानदान की बहू जो हैं।