Hichki Box Office Collection Day 7: रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म में रानी ने अपने दमदार अभिनय से जान फूंक दी है और यही कारण है कि फिल्म को देखने के लिए लोग सिनेमाघरों का रुख्र कर रहे हैं। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई हो रही है। हालांकि सिनेमाघरों में अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘रेड’ पहले से ही मौजूद थी, इसके बावजूद भी रानी की फिल्म चट्टान की तरह खड़ी है। फिल्म में कोई बड़ा सितारा न होने के कारण पूरी जिम्मेदारी रानी मुखर्जी के कंधों पर है। रानी ने अपनी कमबैक फिल्म के जरिए दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब दिखाई दे रही हैं।

यदि फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के बिजनेस के आंकड़ों को ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। फिल्म ने शुक्रवार को 3 करोड़ 30 लाख रुपए, शनिवार को 5 करोड़ 35 लाख, रविवार को 6 करोड़ 70 लाख रुपए, सोमवार को 2 करोड़ 40 लाख रुपए, मंगलवार को 2 करोड़ 35 लाख और बुधवार को फिल्म ने 2 करोड़ 60 लाख रुपए की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन भारत में 22 करोड़ 70 लाख रुपए हो गया है। यदि फिल्म को मिलने वाली स्क्रीन्स की बात करें तो फिल्म को 961 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हिचकी’ में रानी एक टीजर के किरदार में नजर आ रही हैं। रानी ने नैना माथुर नाम की लड़की का रोल निभाया है। फिल्म में रानी आगे बढ़ने और मुश्किलों से लड़ने की सीख देते हुए नजर आ रही हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/