Mastram, MX Player: रानी चटर्जी की बेहद बोल्ड वेब सीरीज ‘मस्तराम’ को दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। एक्ट्रेस रानी बताती हैं कि इस वेब सीरीज में काम करना उनके लिए काफी मुश्किल था, क्योंकि इससे पहले उन्होंने इतने बोल्ड सीन कैमरा के आगे नहीं दिए। ऐसे में एक्ट्रेस ने बताया था कि वह मस्तराम को शूट करते समय काफी नर्वस थीं।

रानी ने बताया था, ‘मैं जीवन में पहली बार इस तरह का सीन करने जा रही थी। भोजपुरी में मैंने इतनी सारी फिल्मों में काम किया है। लेकिन आज तक उन सीन्स में लिप लॉक या किसिंग सीन तक नहीं किए।’ शूट शुरू होने से पहले रानी को बताया गया था कि उनके इंटिमेट सीन को वो शूट करने आ रही हैं जिन्होंने गेम ऑफ थ्रोन्स के इंटिमेट सीन शूट किए थे। ऐसे में वह और हड़बड़ा गई थीं।

एक्ट्रेस ने बताया-‘मस्तराम में चनाजोर गरम वाली के किरदार को लेकर काफी नर्वस थीं। वहीं जब उन्हें बताया गया कि गेम ऑफ थ्रोन्स में जिन्होंने इंटीमेट सीन शूट की थीं वही आ रही हैं तो और टेंशन हो गई। वो कनाडा से आई हुई थीं।’

रानी ने आगे बताया कि जब वह सेट पर पहुंचीं तो उन्होंने बताया कि पहला सीन उन्हीं से शुरू होगा। वहीं पहला सीन लिप लॉक का था, जिसमें एक्ट्रेस काफी हिचकिचा रही थीं। रानी को जब पता चला तो उन्होंने पहले ही कह दिया कि ये काम उन्होंने पहले कभी नहीं किया है। ऐसे में रानी को राय दी गई कि ‘तुम घबराओ मत, बस तुम अपने लिप्स मत खोलना।’ रानी ने बताया कि फिर मुझसे पूछा गया कि ‘आपको डांस करना आता है? बस आप बेली डांस करते जाइएगा।’ ‘मस्तराम’ के बोल्ड कैरेक्टर के लिए कोई जमी नहीं, MX Player वेब सीरीज में ऐसे चना जोर गरम वाली ‘राजकली’ बनीं रानी चटर्जी

रानी इस वेब सीरीज में इतने बोल्ड अंदाज में नजर आईं कि रानी की एक अलग पहचान बन गई। रानी भोजपुरी की कई सारी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। रानी ने मनोज तिवारी से लेकर रवि किशन और निरहुआ जैसे सुपरस्टार्स के साथ भी काम किया था। लेकिन जो पहचान उन्हें Mastram ने दिलाई, वो उन्हें कहीं और से नहीं मिली थी।