Rangeela Raja Movie Review: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा फिल्म ‘फ्रायडे’ के बाद दर्शकों के लिए ‘रंगीला राजा’ ला रहे हैं। 18 जनवरी को रिलीज हो रही गोविंदा की ये फिल्म कॉमेडी से लबरेज है। फिल्म का ट्रेलर फैन्स को पसंद आया था। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि गोविंदा की ये फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी। गोविंदा अपनी अधिकतर फिल्मों में डबलरोल में नजर आए हैं। ऐसे में एक बार फिर से गोविंदा दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का डबलडोज लाए हैं। जी हां, फिल्म में गोविंदा डबल रोल निभा रहे हैं।

पहले रोल में गोविंदा एक रईस की भूमिका में हैं। वहीं गोविंदा दूसरे रोल में साधु के किरदार में नजर आ रहे हैं। गोविंदा के अलावा फिल्म में मिशिका चौरसिया और दिगांगना सूर्यवंशी भी हैं। फिल्म में गोविंदा दो अलग अलग तरह के किरदार निभाते दिख रहे हैं जिसमें एक किरदार बहुत ही मंचला और दूसरा बहुत ही सुधरा हुआ है। लड़कीबाजी और इश्कबाजी के चक्कर में फंसे रईस की पत्नी साधु से विनती करती है कि उसके पति को सही रास्ते में लाने का कुछ उपाय सोचें। ऐसे में दोनों मेन किरदार (डबलरोल में गोविंदा) एक दूसरे से काफी उलझते नजर आते हैं।

इससे पहले गोविंदा की फिल्म ‘फ्रायडे’ आई थी। इस फिल्म में गोविंदा के साथ एक्टर वरुण भी थे। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। गोविंदा ने ऐसे आरोप लगाए थे कि उनकी फिल्में जल्द ही सिनेमाघरों से उतार ली जाती हैं। ऐसे में अब गोविंदा ‘रंगीला राजा’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म को Pahlaj Nihalani प्रोड्यूस कर रहे ैहं। ऐसे में 25 साल के बाद एक बार फिर से गोविंदा और पहलाज की जोड़ी इस फिल्म के साथ आ रही है।