Rangeela Raja Box Office Collection Day 3: गोविंदा की ‘रंगीला राजा’ 18 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। गोविंदा की फिल्म होने के बावजूद भी रंगीला राजा दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित नहीं कर सकी। हीरो नं 1 की कॉमेडी फिल्म के साथ ही इमरान हाशमी की ‘वाय चीट इंडिया’, अरशद वारसी की ‘फ्रॉड सईयां’, राधिका आप्टे की ब्लैक कॉमेडी फिल्म ‘बॉम्बेरिया’ और देशभक्ति पर आधारित 72 Hours ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी है। बॉक्स ऑफिस पर गोविंदा की फिल्म ‘रंगीला राजा’ का प्रदर्शन अच्छा न होने के कारण फिल्म के शोज को घटा दिया गया है। जहां रंगीला राजा दर्शक नहीं मिल रहे वहीं इमरान हाशमी की फिल्म ‘वाय चीट इंडिया’ लोगों के बीच चर्चा में हैं।
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रंगीला राजा को क्रिटिक्स और पब्लिक का निगेटिव रिस्पांस मिला है। ‘रंगीला राजा’ ओपनिंग डे पर केवल 10-15 लाख रुपए के बीच की कमाई करने में सफल हुई है। आमतौर पर फिल्में ओपनिंग डे के बाद वीकेंड पर अच्छा प्रदर्शन करती है। लेकिन ‘रंगीला राजा’ को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म को दर्शक न मिलने के कारण कई मल्टीप्लेक्स ने गोविंदा की फिल्म के शो रद्द कर दिए हैं। माना जा रहा है कि तीसरे दिन तक फिल्म केवल 30 लाख रुपए की कमाई करने में सफल हुई है। फिलहाल कमाई के आधिकारिक आंकड़े सामने आने में थोड़ा इंतजार है।
गोविंदा की फिल्म रंगीला राजा को लेकर ट्रेड पंडितों ने ऐसे कयास लगाए हैं कि इसका सफर पहले वीक में ही बॉक्स ऑफिस पर खत्म हो जाएगा। अब आने वाले शुक्रवार को सिनेमाघरों में कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ और नवाजुद्दीन सिद्दकी की ‘ठाकरे’ रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि पिछले सप्ताह रिलीज हुई सभी फिल्मों की कमाई में ब्रेक लग सकता है।