Rangeela Raja Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अपने फैन्स के लिए फिल्म ‘रंगीला राजा’ लाए हैं। 18 जनवरी को सिनेमाघरों में आई रंगीला राजा अपने पहले दिन में दर्शकों को कुछ खास अट्रैक्ट नहीं कर पाई है। ऐसे में अनुमान लगाए गए कि फिल्म ओपनिंग डे पर 50 लाख से 1 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है। लेकिन फिल्म ने उम्मीद से बेहद कम कमाई की है। गोविंदा की इस फिल्म को थिएटर्स पर दर्शक ही नहीं मिले। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसे में फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 10-15 लाख रुपए की कमाई की है।
ट्रेड एनेलिस्ट रोहित जैसवाल के मुताबिक फिल्म फ्रॉड सैंया और रंगीला राजा ‘वॉशऑउट’ फिल्में हैं। इसके अलावा इस हफ्ते गोविंदा की फिल्म के आगे चुनौती बनकर और भी कई फिल्में खड़ी हैं। राधिका आप्टे की फिल्म बॉम्बारिया, अरशद वारसी की फिल्म फ्रॉड सैंया और इमरान हाशमी की Why Cheat India का गोविंदा की फिल्म के साथ कड़ा मुकाबला है। माना जा रहा है कि अरशद वारसी की फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 1 से दो करोड़ रुपए कमा सकती है।
जहां एक्टर गोविंदा की फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है वहीं फैन्स फिल्म रंगीला राजा के आने से काफी खुश हैं। पिछले दिनों अपनी फिल्मों के साथ भेद किए जाने को लेकर गोविंदा ने कई बयान दिए थे। सीबीएफसी ने भी गोविंदा की इस फिल्म पर 20 कट लगा कर थिएटर्स पर भेजा है। ऐसे में गोविंदा सीबीएफसी के इस कदम से नाखुश रहे। हालांकि फिल्म को कुछ हद तक पॉपुलैरिटी हासिल हुई।
बता दें, इससे पहले गोविंदा की एक और फिल्म आई थी- फ्रायडे। फिल्म में गोविंदा के साथ एक्टर वरुण भी थे। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की थी। वहीं दर्शको पर भी इस फिल्म का कोई जादू नहीं चल पाया था।