मौका था उनकी और ऐश्वर्या राय की आने वाली फिल्म सरबजीत के प्रीमियर का। रेड कारपेट पर रणदीप सबसे हंसकर बात कर रहे थे कि मीडिया की तरफ से आए एक सवाल ने उन्हें गुस्सा दिला दिया। सवाल था कि क्या फिल्म में ऐश्वर्या उन्हें ओवरशैडो कर रही हैं। पहले तो रणदीप ने सवाल को नजरअंदाज किया लेकिन जब उन्हें जवाब देने को कहा गया तो वो अचानक चिल्ला उठे, “Shut up”।

हालांकि पत्रकार ने रणदीप के रिएक्शन को गलत बताया। उसने रणदीप से कहा कि सवाल पूरी तरह जायज है और रणदीप का उसे चुप कराना ठीक नहीं। रणदीप ने जवाब देते हुए कहा, “मैंने आपके सवाल को इग्नोर किया। अगर आप वही सवाल बार-बार मुझसे पूछते रहेंगे तो मैं क्या करूंगा?”

जर्नलिस्ट ने कहा कि अगर उन्हें जवाब नहीं देना था तो वो नो कमेंट्स बोलकर बच सकते थे। इसपर रणदीप ने माहौल को हल्का करते हुए रिपोर्टर को एक फ्लाइंग किस दिया और कहा, “नो कमेंट्स, अब सब ठीक है?”