एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट पिछले कुछ समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र की वजह से खबरों में बने हुए हैं। कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर इन दोनों की तस्वीरें शेयर हुई थीं। वहीं अब फिल्म से जुड़ी एक और फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में रणबीर कपूर हथियारों के साथ दिखाई दे रहे हैं। यह फिल्म प्राचीन भारत के इतिहास पर बन रही है। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। आए दिन फिल्म से जुड़ी कोई ना कोई खबर सामने आ ही जाती है। हाल ही में रणबीर और आलिया की एक फोटो भी सामने आई थी।
फिल्म की शूटिंग बुल्गारिया में चल रही है। पहले जहां निर्देशक अयान के साथ आलिया और रणबीर की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। वहीं अब फिल्म से जुड़ी एक और फोटो चर्चा में आ गई है। फोटो में रणबीर के हाथ में एक धारदार हथियार दिखाई दे रहा है। वह उसे कंधे पर लिए नजर आ रहे हैं। फोटो में रणबीर के साथ उनके ट्रेनर भी पोज देते दिख रहे हैं। ट्रेनर के भी हाथ में दो हथियार है। ये एक एक्शन फिल्म है और इसमें रणबीर कपूर और आलिया शानदार एक्शन सीन्स करते नजर आने वाले हैं।

रणबीर और आलिया फिल्म से जुड़ी रिसर्च करने के लिए इजराइल भी जा चुके हैं। ये एक साइंस फिक्शनल फिल्म है। जिसमें रणबीर एक सुपरहीरो के रूप में दिखाई देंगे। इसमें आलिया और रणबीर के साथ एक्टर अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार में दिखाई होंगे। फिल्म में मौनी रॉय भी नजर आने वाली हैं। वह इसमें निगेटिव किरदार निभाने जा रही हैं। यह फिल्म तीन सीरीज में बनाई जाएगी।