Shamshera On-Set Pictures LEAKED: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) चॉकलेटी बॉय से मार काट मचाने वाले डकैत बन गए हैं। जिससे रणबीर को एक बार में आसानी से नहीं पहचाना जा सकता है। दरअसल, रणबीर अपनी आने वाली फिल्म में एक डकैत की भूमिका निभा रहे हैं। जहां के सेट से उनकी तस्वीर लीक हो गई है। जो तेजी से वायरल हो रही है। रणबीर कपूर डकैत की भूमिका आगामी फिल्म शमशेरा (Shamshera) में निभा रहे हैं। जिसमें उनके अपोजिट रितिक रोशन के साथ वॉर में दिखीं वाणी कपूर (Vaani Kapoor) होंगी।

शमशेरा के सेट से लीक हुई इस तस्वीर में रणबीर बड़ी दाढ़ी, सिर में स्कार्फ बांधे और वेस्ट पहने दिख रहे हैं। तस्वीर में वह पूरी तरफ से इंटेंस टफ लुक में नजर आ रहे हैं। शमशेरा के सेट से सामने आई यह तस्वीर फिल्म मेकर्स के लिए जरूर झटका साबित होगी। लेकिन डकैत के गेटअप में दिख रहे रणबीर की यह तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

https://www.instagram.com/p/B3bo6aVBDNL/?utm_source=ig_web_copy_link

लीक हुई तस्वीर में रणबीर कपूर का डकैत लुक काफी डिफरेंट है। इसके लिए रणबीर ने खाकी बनियान और सर पर गमछा पहन रखा है। चेहरा भी डाकू जैसा करने के लिए दाढ़ी बढ़ा रखी है। शमशेरा फिल्म में रणबीर वाणी कपूर के साथ रोमांस करते दिखेंगे। आपको बता दें कि वाणी हाल ही में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर में दिखीं थी। हालांकि इस फिल्म में उनका रोल कोई खास नहीं था।

बता दें कि, बीते काफी समय से फ्लॉप चल रहे रणबीर एक नहीं बल्कि दो धमाके करने के पूरे मूड में हैं। शमशेरा से सेट से तो इस तस्वीर से लग ही गया कि वह अपनी इमेज बदल किस्मत भी चमकाना चाह रहे हैं। वहीं, दूसरा धमाका वह आलिया भट्ट के साथ करने वाले हैं। रणबीर और आलिया फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ दिखेंगे। इस मूवी में अमिताभ बच्चन में होंगे। कुंभ के दौरान ही रणबीर और आलिया ब्रह्मास्त्र का प्रमोशन कर चुके हैं।