फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि महानायक अमिताभ बच्चन उनके स्टाइल आइकॉन है। कपूर भाषा को दिए साक्षात्कार में बताया, ‘मेरे बचपन से ही अमिताभ बच्चन मेरे स्टाइल आइकॉन रहे हैं। यहां तक कि अभी तक वे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता हैं और आप उन्हें सुर्खियों से दूर नहीं रख सकते हैं।’ फिल्म ‘‘ये जवानी है दीवानी’’ के अभिनेता ने फैशन डिजाइनर कुनाल रावल के लिए लैक्मे फैशन वीक विंटर फेस्टिवल 2016 में रैंप वॉक किया है।

रणबीर का कहना है कि उनकी दादी कृष्णा राज कपूर उनके लिए ‘सर्वाधिक स्टाइलिश महिला’ हैं। जब बात व्यक्तिगत स्टाइल की आती है तो ऐसे में कपूर का कहना है कि वह एक फैशन आइकॉन के रूप में अपनी पहचान नहीं बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जो हमेशा जींस, टी-शर्ट, टोपी और जूता पहना हुआ दिखता है, मैं नहीं समझता कि क्यों कोई व्यक्ति मेरे स्टाइल को अपनाएगा। मैं फैशन के ब्लॉगों को नहीं पढ़ता हूं और न ही ये सब मेरे लिए महत्वपूर्ण है।’

बता दें, रणबीर कपूर हमेशा मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। उन्होंने हालही में कैटरीना कैफ के साथ रिलेशनशिप के बारे में बयान दिया था। उन्होंने कहा था, ‘मैं किसी भी मंच पर कुछ भी कहूंगा तो उसे गलत तरीके से ही लिया जाएगा। इन सालों में मैंने महसूस किया है कि मुझे मेरी निजी जिंदगी बहुत प्यारी है खास तौर से कैटरीना के साथ मेरी रिलेशनशिप को लेकर। कि वह क्या है या क्या होने जा रही है। मुझे लगता है कि मेरे माता-पिता के बाद वह ही सबसे प्रभावशाली और प्रेरणादायक शख्स रही हैं। मैं इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहूंगा। हमारे रिश्ते में कोई नकारात्मकता या कड़वाहट नहीं है। इसलिए इस बारे में बात करने जैसा कुछ नहीं है।’

Read Also: जानें, अक्षय कुमार की पार्टी में किस बॉलीवुड स्टार को किस कर रहे हैं रणबीर कपूर? जैकलीन ने शेयर की Photo